ग्वालियर मेेले की बढ़ाई गई अवधि का अतिरिक्त शुल्क नही देंगें व्यापारी, जताया विरोध

ग्वालियर27फरवरी2024। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मेला सचिव को ज्ञापन सौंपकर मेले की बढाई गई अतिरिक्त अवधि का शु्ल्क जमा करने का विरोध किया है और शुल्क जमा करने में असमर्थता जाहिर की है। मेला सचिव को दिए गए ज्ञापन में व्यापारी संघ ने कहा है कि मेले में आपके द्वारा जो मेले की अवधि बढाई गई है हम उसका विरोध करते है क्योंकि आपके द्वारा पूर्व में ही मेले की अवधि दो महीने, हम सब व्यापारियों की सलाह से इसी शर्त पर की गई थी कि अब मेले की अवधि नहीं बढाई जायेगी। हम सभी दुकानदारों ने इसको मान लिया गया था पर अब पता नहीं क्यों अनावश्यक रूप से आपके द्वारा इस अवधि को बढ़ाया गया। दुकानदार किसी भी प्रकार की बड़ी हुई धनराशि देने के समर्थ नहीं है हम आपसे अनुरोध करते है कि दुकानदारों से कोई भी पैसा जमा करने की मांग कि जायें।

गौरतब है कि मेला व्यापारी पहले भी कह चुके हैं कि इस बार श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानें, झूले आदि लगाने वाले दुकानदारों, व्यवसायियों को बहुत ज्यादा घाटे एवं मंदी का सामना करना पड़ा है, इसलिए यदि ग्वालियर व्यापार मेला की समयावधि कुछ दिन बढ़ाई जाती है तो उसके एवज में दुकानदारों से किसी भी तरह का अतिरिक्त किराया एवं अतिरिक्त बिजली शुल्क वसूल नहीं किया जाए। यदि मेला प्राधिकरण बढ़ाई गई अवधि का अलग से किराया तथा बिजली चार्ज वसूलता है तो मेला व्यापारी संघ मेला अवधि बढ़ाने के पक्ष में नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *