ग्वालियर10नवंबर2022। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने इस बार ग्वालियर व्यापार मेला आयोजन की तारीख शीघ्र घोषित करने की मांग केंद्रीय मंत्री सिँधिया से की है व्यापारी संघ ने सिंधिया को पत्र लिखकर कहा है कि करीब सवा सौ वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला आज राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली स्थान अर्जित कर चुका है।
अब कोरोना महामारी जैसी कोई प्राकृतिक आपदा अथवा अन्य कोई अवरोध नहीं है। इस वर्ष के मेला आयोजन में अब एक माह से भी कम समय बचा है।श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ का विनम्र आग्रह है कि मेला की तारीख शीघ्र घोषित कर तैयारियां अविलम्ब प्रारंभ की जाएं।
पूर्व में भी ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा को मेला शीग्र लगवाने हेतु पहले भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने सिँधिया से आग्रह किया है कि इस वर्ष के मेला आयोजन की तिथियाँ अविलम्ब घोषित कर तत्काल तैयारी शुरू करने मेला प्राधिकरण एवं संबन्धित विभागों को निर्देशित करें।जिससे की इस वर्ष का मेला अपना पूर्ण एवं भव्य आकर ले सके।
सिंधिया से मांग करने वालों में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के महेन्द्र भदकारिया, अध्यक्ष महेश मुदगल, सचिव
अनिल पुनियानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता,संयोजक उमेश उप्पल, संजय दीक्षित,राजेंद्र भदोरिया, अरुण कैन, कल्ली पंडित, अनुज सिंह, हरिकांत समाधीया, नवीन माहेश्वरी, ,बब्बन सेंगर, रिंकू कैन, रमेश शर्मा, अनिल शर्मा सुरेश हिरयानी,ज्ञानी खिलौने वाला शामिल हैं।