ग्वालियर शहर में बढ़ा वायु प्रदूषण…नियंत्रण करने ट्राफिक पुलिस, नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

ऽ निर्धारित मानकों से अधिक पर चलने वाले वाहनों की पॉल्यूशन संबंधी जांच कर यातायात पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमों द्वारा 75 वाहनों के खिलाफ की चालानी कार्यवाही की गई।
ऽ कलेक्टर ग्वालियर तथा नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा स्वयं फूलबाग पर जाकर संयुक्त टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा और अधिकारियों को दिए निर्देश।

ग्वालियर। 08.11.2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्वालियर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदूषण नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में वाहनों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को रोकने हेतु उनके विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,(भा.पु.से) के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,(भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आज ग्वालियर शहर के कुछ प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर यातायात पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमों द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें निर्धारित मानकों से अधिक पर चलने वाले वाहनों की पॉल्यूशन संबंधी जांच कर यातायात पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमों द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। आज की गई कार्यवाही के दौरान कलेक्टर ग्वालियर तथा नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा स्वयं फूलबाग पर जाकर संयुक्त टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा तो और उपस्थित अधिकारियों को बिना किसी भेदभाव के प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज दिनांक को ग्वालियर शहर में फूलबाग चौराहा, बारादरी चौराहा, हनुमान टॉकीज तिराहा एवं 1000 बिस्तर हॉस्पीटल तिराहा कंपू पर यातायात पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमों द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें उक्त मार्गों से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उनकी पॉल्यूशन संबंधी जांच की गई जिसमें कुल 75 वाहन निर्धारित मानक से अधिक प्रदूषण फैलाते पाये जाने पर उनके वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 75000/- रुपये समन शुल्क जमा कराया गया। आज दिनांक को की गई कार्यवाही में यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात गोले का मंदिर श्री हिमांशू तिवारी, थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड श्री अभिषेक रघुवंशी, थाना प्रभारी यातायात कम्पू श्रीमती सोनम पाराशर, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित हो रहें। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *