किसान बिल को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए किसान सम्मेलन 16 दिसम्बर को ग्वालियर में, कृषि मंत्री तोमर और राज्यसभा सांसद सिंधिया किसानों से करेंगे चर्चा

ग्वालियर 15 दिसम्बर 2020/ नए कृषि कानूनों को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए किसान सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार 16 दिसंबर को ग्वालियर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर स्वयं किसानों से चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ विशेष विमान से किसान सम्मेलन में शिरकत करने ग्वालियर आएंगे । प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे।
केद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां फूलबाग मैदान में दोपहर एक बजे से आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। किसान सम्मेलन के समापन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 4 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *