झगड़े का बदला लेने के लिये फरियादी ने ही रची 1.95 लाख रूपयों की फर्जी लूट की कहानी, खुलासा

ग्वालियर। 21.05.2022।बेहट जिला ग्वालियर निवासी फरियादी द्वारा दिनांक 20.05.2022 को डायल-100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई गयी कि वह अपनी सरसों का सौदा करने मुरार आया था। सौदा पक्का होने के उपरांत मिले 01 लाख 95 हजार रूपये लेकर वह अपने घर बेहट वापस जा रहा था, तभी बारादरी चौराहे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी सारी रकम लूट ली गई है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से डायल-100 में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा उक्त लूट की घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,भापुसेद्वारा उक्त लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतियाको थाना बल की टीम को उक्त लूट की बारदात का खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेष मीणा,भापुसेके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव द्वारा फरियादी की शिकायत पर से मय पुलिस बल के फरियादी द्वारा बताये गये लूट की बारदात के घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। दौराने जांच पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि फरियादी द्वारा बताई गई लूट की घटना दिनांक 20.05.2022 के सांय 04:15 बजे की है तथा फुटेज में आये तथ्यों के आधार पर फरियादी से पुनः पूछताछ करने पर उसने बताया शाम 6 बजे उसे पैसे मिले थे और शाम 6.45 बजे उसका  बारादरी चौराहे पर सवारी बैठाने के ऊपर रामअवतार गुर्जर  से झगड़ा हो गया था। जिस पर से मैने अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति को फंसाने के उद्देष्य से मेरे साथ लूट किये जाने की झूठी शिकायत डायल-100 में की गई थी। फरियादी की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके साथी के घर से लूटी गई रकम 01 लाख 95 हजार रूपये को बरामद कर लिया गया। इस प्रकार थाना मुरार पुलिस की तत्परता से लूट की झूठी बारदात का खुलासा किया गया।

जप्त-01 लाख 95 हजार रूपये नगद।

सराहनीय भूमिकाःउक्त मामले के खुलासे में थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भागर्व, आर0 पंकज तोमर, नीरज यादव, योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *