अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य पकड़े, अपाचे-बुलेट सहित चोरी की 5 मोटरसायकिल जप्त

पकड़े गये चोरों से 02 अपाचे, 03 बुलेट सहित कुल 05 मोटर सायकिल कीमती लगभग 09 लाख 95 हजार रूपये की जप्त की गई।
🔴 पकड़े गये चोरों में से दो चोरों के खिलाफ पूर्व में जिला घौलपुर में अपहरण, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर 17.12.2024 – आज दिनांक 17.12.2024 को फरियादी मिलन नरवारे निवासी कांचमील ने थाने में आकर रिपोर्ट लेख कराई कि आज सुबह मेरी अपाचे मोटर साइकल घर के सामने बने चबूतरे पर खड़ी थी उसी समय तीन लडके अपनी बुलेट मोटर सायकिल से आये और मेरी अपाचे गाड़ी का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जा रहे थे जिन्हे मेने व मोहल्ले के लोगों ने उक्त तीनों चोरों को पकड लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से तीनों चोरो को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अप.क्र. 531/24 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों चोरों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम खानपुर तहसील बाडी जिला धोलपुर, दूसरे ने ग्राम महाराजपुरा तहसील बाडी जिला धोलपुर व तीसरे ने चीलाचोद तहसील बाडी थाना आंगई जिला धोलपुर का रहने वाला बताया। तीनों चोरों से उनके पास से मिली बुलेट मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त मोटर सायकिल दिनांक 16.12.2024 को कांचमील हजीरा से चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये चोरों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा इंदरगंज थाना क्षेत्र सेे 02 बुलेट व एक अपाचे गाड़ी और चोरी करना स्वीकार किया। तीनों चोरों की निशादेही पर दो बुलेट व एक अपाचे मोटर सायकिल संजय नगर पुल के नीचे से विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये चोरों से चोरी की कुल 05 मोटर सायकिल जप्त की गई है। पकड़े गये चोरों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये चोरों में से ग्राम खानपुर तहसील बाडी जिला धौलपुर निवासी चोर के खिलाफ पूर्व में जिला धौलपुर के अलग-अलग थानों में अपहरण एंव लूट के तीन गंभीर अपराध एवं निवासी चीलाचोद तहसील बाडी थाना आंगई जिला धोलपुर चोर के खिलाफ पूर्व में थाना बाडी जिला धौलपुर में हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।

बरामद मोटरसाइकलें:-

  1. थाना हजीरा के अप.क्र. 530/24 में चोरी गई एक बुलेट मोटर साइकिल एमपी-07-जेडएल-8439।
  2. थाना हजीरा के अप.क्र. 531/24 में चोरी गई एक अपाचे मोटर साइकिल एमपी-07-एजेड-1030।
  3. थाना इन्दरगंज के अप.क्र. 327/24 में चोरी गई एक बुलेट मोटर साइकिल एमपी-07-जेडक्यू-8477।
  4. थाना इन्दरगंज के अप.क्र. 328/24 की चोरी गई एक बुलेट मोटर साइकिल एमपी-07-जेडएन-5555।
  5. एक अन्य अपाचे मोटर साइकल जप्त हुई है जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है कुल 05 मोटर साइकल कीमती करीब 9,95,000/-रुपये ।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमगंल सिंह सेंगर, उनि0 हरेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि0 संजेश भदौरिया, प्र.आर0 उमांकात शर्मा, अनिल गुप्ता, आर0 अशोक सिंह सिकरवार, भानु प्रताप परिहार, दिनेश तोमर, अरुण लोधी, करन चौरसिया, श्रीकृष्ण राठौर, राजीव शर्मा, ब्रजकिशोर मांझी, उदयवीर गुर्जर, आर.चालक जितेन्द्र जादोन, समरथ सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *