
ग्वालियर22मार्च2025। फरियादी श्रीकृष्ण बघेल पुत्र लक्ष्मण सिंह बघेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम मस्तूरा ने थाना करहिया में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह ग्राम करहिया विधुत वितरण केन्द्र में मीटर रीडर के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत है। मेरे साथी खुशराज कुशवाह लाईन हेल्पर एवं सुनील पवैया लाईनमैन के पद पर पदस्थ होकर आउटसोर्स कर्मचारी हैं।
दिनांक 21.03.2025 को समय करीबन 11.00 बजे वह अपने साथी सुनील पवैया, खुशराज कुशवाह, मेजर जाटव, गिर्राज शर्मा, विद्युत विभाग के बकाया बिलों की वसूली हेतु ग्राम ईटमा गये थे। जहां पर अलग-अलग कनेक्शन धारकों से बिल के रूपये एकत्रित किये और दोपहर करीबन 3.00 बजे वह अपने साथियों के साथ प्रीतम सिंह कुशवाह के घर पर बकाया राशि 6232/- रूपये के वसूली के लिये पहुंचे मैने प्रीतम के लड़कों से बकाया रूपये 6232/- देने का कहा और बताया कि यदि आप रूपये नहीं दोगे तो बिजली विभाग आपकी बिजली लाईन काट देगा, इसी बात पर वह दोनों मुझे मां बहिन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे तभी इनका पिता भी मौके पर आ गया और उसने भी मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी।
मैंने इन तीनों को समझाने का काफी प्रयास किया परन्तु नहीं माने और उग्र होकर कहा कि तुझे जान से खत्म कर देगे। इतने में लड़कों का पिता कहीं से लाठी लेकर आ गया और मेरे दाहिने पैर में लाठी मारी और सिर में लाठी मारने की कोशिश की तो लाठी लगने से अंगूठे की बगल वाली अंगूली में चोट आई और उसके दोनों लड़कों ने भी मेरी लात घूसों से मारपीट की और वह लोग मेरे साथी खुशराज कुशवाह के पास रखा हुआ पिटू बैग जिसमें आज दिनांक को किये गये कलेक्शन के लगभग 50000/- रूपये रखे थे उससे छीनकर ले गये।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करहिया में उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 32/25 धारा 296,115(2),351(2), 304(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना संज्ञान में आने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा को थाना करहिया पुलिस की टीम बनाकर उक्त घटना में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करहिया उनि0 देवेन्द्र सिंह लोधी द्वारा पुलिस की एक टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।
थाना करहिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.03.2025 को उक्त प्रकरण के तीनों आरोपियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से छीना हुआ बैग और 40,500/- रूपये नगदी जप्त की गई। थाना करहिया पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
बरामद मशरूका:- छीना हुआ बैग और 40,500/- रूपये नगदी।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी करहिया उनि0 देवेन्द्र सिंह लोधी, सउनि कप्तान सिंह गुर्जर, आर. मनोज गुर्जर, आर. चन्द्रभान रावत, आर. राजाभैया गुर्जर, आर. जितेन्द्र कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।