
ग्वालियर02फरवरी2024। ग्वालियर के देहात के भंवरपुरा थाना क्षेत्र में गत 30 और 31जनवरी की दरम्यानी रात को पिता पर कट्टा अडाकर नाबालिक बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गत दो दिन पूर्व 30 और 31 जनवरी की रात को भंवरपुरा थाना क्षेत्र के बारकोडा गांव के पास तीन आरोपियों ने शराब पीकर एक 15 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोरी को पकडकर उसके पिता पर कटटा अडाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। रात को पीडितों ने आवाज लगाकर कुछ गांव के लोगों को बुलाया तो उन्हे भी आरोपियों ने धमकी देकर भगा दिया। वहीं आरोपियों ने मारपीट की और पिता पर कटटा अडाकर किशोरी के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। रात में पूरा परिवार दहशत में रहा और सुबह पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये पडोस के गांव में पूछताछ की तो पता चला कि वारदात के समय आकाश , बंटी और संजीव आये थे। इसका पता चलते ही पुलिस ने संजीव और बंटी को संदेह के आधार पर दबोच लिया। वहीं जब इन दोनों की निशानदेही पर आकाश के यहां भी दविश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के यहां भी दविश दी लेकिन वह नहीं मिला।
बताया जाता है कि आरोपियों ने इस किशोरी से पहले एक अन्य युवती से भी दुष्कर्म का प्रयास किया था। उसने आरोपियों को पहचान लिया। वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी आकाश को भी मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
पुलिस ने तीनों को आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।