ग्वालियर28मार्च2024। भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में गुरुवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा की दृष्टि से एवं महानगर के होली मिलन समारोह के तहत जिला पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 30 मार्च को भव्य रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना एवं ग्वालियर महानगर से लोकसभा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाहा को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय श्री दिलाना के लिए रहा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने बताया कि 30 मार्च को सायंकाल 4:30 बजे से मेला ग्राउंड स्थित राजबाग गार्डन में भाजपा का होली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा । होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से मनाए जाने के लिए जो भी तैयारियां रह गई है उसको जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि होली मिलन समारोह में वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि होली दिलों को जोड़ने वाला त्योहार है रंगो का त्योहार सभी के जीवन में उल्लास, उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करता है!
श्री चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव भी अप्रैल से अपने पूरे शबाब पर आ जायेगा इस बार हमारी बड़ी भूमिका होनी चाहिए क्योंकि हमारे प्रत्याशी जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो हमारी जबाबदारी बनती कि हम सब मिलकर उन्हें लाखों मतों से जिताकर भेजना है
उन्होंने कहा कि इसके लिए युवा मोर्चा को अलग से काम दिया जाएगा। युवा मोर्चा अपनी टीम तैयार करें, जो हर बार की तरह हर मतदान केंद्र पर पहुंचे, चुनाव को हम सबको मिलकर लड़ना है। शहर से डेढ़ लाख वोटों से जीतना कोई कठिन कार्य नहीं है। भारत सिंह जी एक कुशल नेतृत्व के धनी हैं। वह योजनाओं के लिए बहुत सक्षम व्यक्ति हैं। उन्होंने मंत्री रहते कई योजनाओं को लाकर धरातल पर उतारा है।
इस अवसर पर मंच पर लोकसभा विस्तारक श्री श्रवण व्यास, जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन श्री विनय जैन ने एवं आभार श्री राजू पलैया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विवेक जोशी, जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री राजू सेंगर, श्री दीपक शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री केशव माझी, जिला मंत्री श्री अमित जादौन, श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्री शैली शर्मा, श्री नवीन परांडे, श्रीमती विद्या थौराट, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश सेन, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री राजेन्द्र जैन, श्री अजय महेंद्रू, श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, हेमंत चौपडा, श्री विपुल जैन, श्री अमित श्रीवास्तव, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री अशोक जादौन, श्री जयप्रकाश मिश्रा, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री गिर्राज व्यास, श्री परवेज़ खान, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री अमित बंसल, श्री चेतन मण्डलोई, श्री विनय शर्मा, श्री हरिओम झा, श्री जबर सिंह, रमाकांत महते, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री मनमोहन पाठक, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री डालचंद शाक्य, श्री गौरव वाजपेयी, श्री राकेश बाथम , श्री संतोष गोडयाले आदि उपस्थित रहे।