
ग्वालियर 09 मई 2022/ नगर निगम के ऐसे सभी जेडओ (क्षेत्रीय अधिकारी) एवं भवन निरीक्षकों को भू-माफियाओं का मददगार मानकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए, जो अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में आनाकानी कर उनकी अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध निर्माण ध्वसत करना ही पर्याप्त नहीं है, अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एंटी माफिया अभियान को और गति देने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि जो भू-माफिया छुपने के लिये शहर छोड़कर बाहर चले गए हैं, उनकी परिसम्पत्तियाँ विधिवत जब्त करें। कलेक्टर ने कहा माफियाओं के खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई हो, जिससे कोई और इस प्रकार के अवैध धंधे करने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने एंटी माफिया अभियान के तहत अनुविभागबार हुई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी एच बी शर्मा सहित विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी मौजूद थे।