शस्त्र जमा न करने वालों के लायसेंस होंगे निरस्त,लायसेंसधारियों की सूची माँगी गई

ग्वालियर 07 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्धारित तिथि तक पुलिस थानों में शस्त्र जमा करने वाले एवं जमा न करने वाले लायसेंसधारियों की अलग-अलग सूची पुलिस अधीक्षक से मांगी है। साथ ही थाने में शस्त्र जमा न करने वाले लायसेंसधारियों के लायसेंस निरस्ती के प्रस्ताव भी उन्होंने मांगे हैं।
ज्ञात हो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम चुनावों की घोषणा के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने धारा-144 के तहत जिले की सीमा में निवासरत लायसेंसधारियों को अपने शस्त्र पुलिस थानों में जमा करने के आदेश दिए थे। शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 जून 2022 निर्धारित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *