डिजीटल अरेस्ट होने से बाल बाल बचे BSF के रिटायर्ड सबइंस्पेक्टर, ये है मामला

ग्‍वालियर। 29.01.2025। चौकी टेकनपुर मेें आज बीएसएफ के रिटायर्ड उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह निवासी टेकनपुर मय परिवार के घबराए हुये पहुंचे, और उन्होने बताया कि मुझे सीबीआई अधिकारी फोन कर रहा है और कह रहा है कि मुझे पैसे भेजो सेटलमेंट करने के लिए नहीं तो आपके ऊपर मामला दर्ज हो जाएगा और उसने कहा कि आप लड़कियों को गंदे मैसेज भेजते हो एवं गंदे वीडियो देखते हो इसलिए आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।

पुलिस टीम के द्वारा उनको समझाया और तसल्ली से उनकी बात को सुना गया। पुलिस टीम ने फरियादी सेे डनहे कोल करने वाले सीबीआई अधिकारी (फ्रॉड) व्यक्ति का नम्बर लेकर उक्त मोबाईल नंबर पर संपर्क किया तो उसने बताया कि में काली भवन भोपाल से सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हॅू पुलिस टीम के द्वारा अपना परिचय दिया गया और उससे पूछा गया कि आप कि आप किस प्रावधान के तहत इन्हे डिजिटल अरेस्ट कर रहे है तो उक्त व्यक्ति द्वारा फोन काट दिया गया।

पुलिस टीम के द्वारा फरियादी सब इंस्पेक्टर को समझाया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नही है और उनका डर खत्म किया गया। थाना डबरा की चौकी टेकनपुर पुलिस टीम की तत्परता व त्वरित कार्यवाही से फरियादी के साथ होने वाली वित्तीय ठगी को होने से रोका गया और फरियादी एवं उनके परिवार सदस्यों द्वारा ग्वालियर पुलिस का हृदय से धन्यवाद दिया।

ग्वालियर पुलिस द्वारा लागातार साइबर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक कर उनके साथ होने वाली साइबर ठगी से बचाया जा रहा है। इस प्रकार के कॉल आप लोगों के पास भी आ सकते हैं तो कृपया सजग रहें और पुलिस से संपर्क करें किसी के बहकावे में ना आए नहीं तो आप भी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *