ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र के जेबी मंघाराम फैक्ट्री के पास के एक महिद्रा जायलो गाडी में आग लगने के कारण अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बीच सडक पर जायलो से निकलती आग की लपटों ने वहां से गुजर रहे लोगों में दहशत फैल गई। इस बात का अंदेशा था कि गाडी के डीजल टैंक में आग की वजह से विस्फोट न हो जाए।
अब आपको बताते है कि आखिर इस गाडी में आग कैसे लगी…आग लगने की वजह आप जानेंगे तो चौंक जाएँगे। इस गाडी में आग किसी हादसे और शार्ट सर्किट की वजह से नही लगी बल्कि नही लगाई गई है। इस गाडी के मालिक ने ही इसे खुलेआम आग के हवाले कर दिया। अब इस घटना का वीडियो सोश मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये व्यक्ति हाथ में पेट्रोल को बोतल लेकर गाडी का दरवाजा खोलकर पूरा पेट्रोल गाडी के आगे की सीटों पर फैला रहा है। और उसमें माचिस से आग लगा देता है कुछ ही देर में गाडी आग के गोले में तब्दील हो जाती है।
लेकिन इस व्यक्ति ने आखिर ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह भी आप जानना चाहेंगे। तो आपको बताते है कि इस व्यक्ति ने ये जायलो गाडी फायनेंस कराई थी लेकिन किसी वजह से वो इस गाडी की किश्ते जमा नही कर पाया। जिसके बाद फायनेंस कंपनी के नुमाइँदे गाडी खींचने के लिए पहुंच गए, इसी बात को लेकर इस व्यक्ति और फायनेंस कंपनी के लोगों से मुंहवाद होने लगा, जिसके बाद ये व्यक्ति इस कदर नाराज हो गया कि उसने गाडी को ही आग लगा दी। फायनेंस कंपनी के लोगों ने इस घटना का कैमरे में कैद कर लिया, हांलाकि बताया जा रहा है कि किसी भी पक्ष ने पुलिस मे शिकायत नही की है