ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड का तीसरा सफल आयोजन संपन्न, युवा ब्राह्मण नेतृत्व का हुआ सम्मान

ग्वालियर 8 जनवरी 2024 । ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड (BYB) का तीसरा सफल आयोजन 7 जनवरी रविवार को अचलनाथ शीश महल बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज से जुड़े युवा और गणमान्य पधारे। कार्यक्रम में ब्राह्मण युवा नेतृत्व का सम्मान किया गया और ब्राह्मण युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया।
BYB के द्वारा युवा नेतृत्व के रूप में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री राकेश शुक्ला जी, लहार विधायक श्री अमरीश शर्मा जी, जौरा विधायक श्री पंकज उपाध्याय जी सुनिल शर्मा जी, पवन शर्मा (सरपंच मुरावली) का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में अन्ना महराज मठ के महंत परम आदरणीय श्री मनीष जी महराज ने युवाओं को अशीष वचन के रूप में एकता का संदेश दिया।

BYB के इस भव्य आयोजन में मानवता की सेवा में लगे ब्राह्मण समाज के चिकित्सक डॉ गौरव तिवारी जी, डॉ उज्जवल शर्मा जी, डॉ अभिषेक शर्मा जी, डॉ राम रावत , डॉ अभिलेख मिश्रा जी का भगवान परशुराम जी के फरसे को प्रतीकात्मक रूप से प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ब्राम्हण समाज के सभी वरिष्ठ इस आयोजन में युवाओं को अशीष देने के लिए पधारे।

जिसमें प्रमुख रूप से महाधिवक्ता श्री राजेश शुक्ला जी, बार कौंसिल के अध्यक्ष श्री पवन पाठक जी, सचिव श्री दिलीप अवस्थी जी, शासकीय अधिवक्ता दीपेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र शर्मा, विवेक भार्गव, गिरिश शर्मा, ऋषि कटारे, नीरज भार्गव पार्षद महोदय पी पी शर्मा जी, दिवाकर शर्मा जी, सतीश बोहरे, राजेंद्र डंडोतिया जी, दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, अशोक शर्मा भा ज पा नेता,er एस के शर्मा, श्री राम त्यागी, राम नारायन मिश्रा, राम पाठक जी हरीश शर्मा पप्पी समाधिया नीतीश शर्मा जीअशोक भारद्वाज आदि समाज के कई वरिष्ठ उपस्थित रहे

इस आयोजन को सफल बनाने में BYB के पवन भार्गव, पुनीत पाठक, जितेन्द्र शर्मा, गौरव शर्मा, पिंकी पण्डित जी, नितिन मिश्र, भागीरथ शर्मा, विपिन पाराशर, गिरिश शर्मा, मनीष समाधियां, मनीष पाठक, सुमित खेमरिया, न के शुक्ला जी, विकास शर्मा, मोहित दिक्षित, शिबू दंडोतिया, विवेक शर्मा, संगम भार्गव, रवि चौबे, प्रमोद मिश्रा, गिरिश चतुर्वेदी विष्णु पांडेय, रवि दुबे, धर्मेश त्रिपाठी,सुनील कटारे, विक्की शर्मा, अन्नू कटारे, घनश्याम समधिया, विनीत शुक्ला आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *