ग्वालियर में राजनीतिक दलों के लिए ये होंगे चुनावी सभा स्थल, चुनाव प्रचार सामग्री के रेट भी फायनल

ग्वालियर 13 सितम्बर 2023/ चुनावी सभा स्थलों के संबंध में और चुनाव प्रचार – प्रसार सामग्री की दरों के संबंध में अपने सुझाव व आपत्तियाँ अगले तीन दिन के भीतर अवश्य दे दें, जिससे सभा स्थलों और दरों को अंतिम रूप दिया जा सके। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में मौजूद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कही। बैठक में मौजूद सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी आम सभाओं के लिये विधानसभा क्षेत्रवार प्रस्तावित स्थलों और चुनाव प्रचार सामग्री की दरों की सूची उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की नजर में यदि कोई और सभा स्थल हों तो उनकी जानकारी तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य उपलब्ध करा दें। इसी तरह चुनाव प्रचार सामग्री की सूची में दरों को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह भी लिखित में दर्ज करा दें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पार्किंग के लिये जगह की उपलब्धता व लोगों के बैठने की क्षमता को ध्यान में रखकर विधानसभा निर्वाचन के लिये चुनावी सभाओं के लिये स्थलों को अंतिम रूप दें। साथ ही पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर सभा स्थल पर चुनावी सभा की अनुमति दी जाए।

आधे से ज्यादा मतदान केन्द्रों में सीसीटीव्ही कैमरों से होगी वेबकास्टिंग

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार के विधानसभा आम चुनाव में जिले के आधे से अधिक मतदान केन्द्रों की सीसीटीव्ही कैमरे के जरिए वेबकास्टिंग कराई जायेगी। इसलिए किसी भी प्रकार की झूठी खबरें व अफवाहों को फैलाने से बचें। अफवाह फैलाने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। 
बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय एवं जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आरओ एवं एआरओ मौजूद थे। 

प्रस्तावित आम सभा स्थल

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण – छात्रावास के सामने उटीला, माता मंदिर के पास बहादुरपुर, विद्यालय के पास पारसेन, हाट बाजार बेरजा, पेट्रोल पंप के पास जखारा, कृषि उपज मंडी प्रांगण बेहट, हाट बाजार हस्तिनापुर, हाट बाजार सिरसौद, तिराहे के पास सोनी, हाथीखाना चौराहा केन्टोनमेंट मुरार, बांध के पास वीरपुर, वार्ड ऑफिस के पास पुरानी छावनी, जगन्नाथ मंदिर के पास कुलैथ, नीरू ज्ञानी पेट्रोल पंप के पास रायरू, अहिल्याबाई पार्क बेहटा, वार्ड ऑफिस के सामने खुरैरी व स्कूल के पास बड़ोरी ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर – इंटक मैदान हजीरा, मनोरंजनालय पार्क हजीरा, चंदनपुरा पार्क हजीरा चौराहा, किलागेट, घासमंडी चौराहा, आनंदनगर बस स्टेण्ड के पास, बहोड़ापुर चौराहा, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्टनगर पार्किंग, सेवानगर पार्क, सांई बाबा मंदिर के पास, गाँधीनगर पार्क व गिर्राज मंदिर के सामने चार शहर का नाका ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व – अटल पार्क कुशवाह मार्केट डीडीनगर, महाराजा कॉम्प्लेक्स के पास डीडीनगर, मेला मैदान रेसकोर्स रोड़, माधवराव सिंधिया चौराहा शताब्दीपुरम, रामलीला मैदान मुरार, बारादरी चौराहा मुरार, 60 फुटा रोड़ रपट के पास मुरार, शांतिधाम सिद्धेश्वर नगर मुख्य द्वार के पास, जीवाजीनगर ठाठीपुर चौराहा, मोहनपुर हुरावली चौराहा, रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने वाला मैदान, फूलबाग मैदान, जीवायएमसी मैदान, नाका चंद्रबदनी चौराहा सिंधियानगर की ओर व दशहरा मैदान मांडरे की माता लश्कर ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण – हेमू कालानी चौक, चावड़ी बाजार से सराफा बाजार तक, एसएएफ मैदान, छत्री मैदान जनकगंज, महारूद्र मण्डल के सामने लाला का बाजार, अवाड़पुरा चौक, आमखो बस स्टेण्ड के पास, राम वाटिका पेट्रोल पंप के सामने व गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार – बस स्टेण्ड मोहना, खेल मैदान धुँआ रोड़ घाटीगाँव, कृषि उपज मंडी प्रांगण चीनौर, दीनदयाल स्टेडियम भितरवार, बस स्टेण्ड भितरवार व कृषि उपज मंडी परिसर भितरवार ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) – बस स्टैण्ड डबरा, कृषि उपज मंडी परिसर डबरा, कालिन्द्री मेला परिसर पिछोर, बाड़े के आगे रामलीला मैदान बिलौआ व बस स्टैण्ड टेकनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *