ये केंद्रीय मंत्री फिजूल खर्ची रोकने पैसेंजर ट्रेन से ही झांसी हुए रवाना

ग्वालियर। मोदी सरकार के एक केन्द्रीय मंत्री की सादगी देखिये , वह अपनी सुपरफास्ट ट्रेन निकल जाने के बाद सरकारी वाहन से यात्रा करने की बजाय पैसेंजर ट्रेन से ही झांसी चले गये। यह केन्द्रीय मंत्री है, भानुप्रताप वर्मा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में केन्द्रीय लघु , मध्यम उद्योग राज्य मंत्री है और पांच बार से जालौन उत्तर प्रदेश के लोकसभा सदस्य है।
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय लघु मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आये थे और उन्होंने वहां दिन भर महापौर व पूर्व सांसद अशोक अर्गल के साथ झलकारी बाई की जयंती समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्हें ग्वालियर से झांसी के लिये सचखंड एक्सप्रेस पकडनी थी। लेकिन वह ग्वालियर पहुचते इससे पहले ही सचखंड एक्सप्रेस ग्वालियर से चली गई।
केन्द्रीय मंत्री के साथ आये अधिकारियों ने उन्हें वाहनों द्वारा झांसी जाने की सलाह भी दी, लेकिन केन्द्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि झांसी वाहनों द्वारा जाने पर बेवजह वाहनों में फिजूल खर्ची , पायलेट व सुरक्षा संसाधन लगेगे और वहां से वाहन भी खाली लौटेंगे। अत: उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर खडी आगरा-झांसी पैसेंजर से ही झांसी जाने का निर्णय लिया। वह पैसेंजर से ही झांसी जाने का निर्णय लिया। वह पैसेंजर ट्रेन में चढ गये और अपने सुरक्षा कर्मी को भी साथ लिया। उन्हें पैसेंजर ट्रेन में चढते ही ट्रेन में बैठे अन्य यात्री व स्टेशन पर खडे यात्री भी अचंभित रह गये। सभी मंत्री की सादगी देखकर तारीफ करते दिखे।

इनका कहना है:
हम भी सामान्य आदमी: भानुप्रताप
हम भी देश के सामान्य नागरिक हैं और पैसेंजर से यात्रा करने में कोई छोटा -बडा नहीं होता। में तो जो भी ट्रेन मिल जाती है यात्रा कर लेता हूं। इससे समय पर कार्यक्रमों में पहुंचना हो जाता है।
भानुप्रताप वर्मा
केन्द्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *