ऽ मेला ड्यूटी पर तैनात आरक्षकों ने अपनी सजगता से एक गंभीर वारदात को घटित होने से रोका।
ऽ नाबालिग बच्ची को बचाने वाले दोनों आरक्षकों को एसपी ग्वालियर ने 5-5 हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
ग्वालियर। दिनांक 06.02.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर व्यापार मेला में असामाजिक व आवारा तत्वों पर कड़ी निगाह रखने हेतु पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05.02.2023 को सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन ग्वालियर से मेला ड्यूटी हेतु भेजे गये पुलिस जवानों को मेला थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले के विभिन्न सेक्टरों में ड्यूटी हेतु लगाया जा रहा है।
दिनांक 05.02.2023 को रात्रि 08 बजे ग्वालियर व्यापार मेला ड्यूटी में पुलिस लाईन ग्वालियर में पदस्थ आरक्षक रामबरन सिंह राजावत और आरक्षक शैलेन्द्र धाकरे को ऑटो मोबाइल सेक्टर के पास ड्यूटी हेतु लगाया गया था, पैट्रोलिंग के दौरान जब यह दोनों आरक्षक झूला सेक्टर के पीछे बने खण्डर के पास से गुजरे तो उन्हे एक बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों आरक्षकों ने तत्काल खण्डर के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। उक्त दोनों आरक्षकों द्वारा मौके पर ही दुष्कर्म का प्रयास कर रहे व्यक्ति को पकड़कर नाबालिग बच्ची को उक्त व्यक्ति के चंगुल से मुक्त कराया गया और आरक्षकों द्वारा नाबालिग बच्ची को दिलासा दिलाते हुए उसे मय आरोपी के मेला थाने पर लाया गया।
मेला थाना पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची को सकुशल उसकी मॉं के सुपुर्द किया गया और थाना गोले का मन्दिर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले त्यागी नगर, मुरार निवासी आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 79/2023 धारा 376, 511 भादवि एवं 9, 10 पॉस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकड़ा गया आरोपी पूर्व से ही बच्ची के घर आता जाता था, दिनांक 05.02.2023 को सांय आरोपी के द्वारा बच्ची की मॉं से उसकी तीनों बच्चियों को मेला घुमाने की बोलकर अपने साथ लेकर ग्वालियर मेला लाया गया था। मेले में आरोपी के द्वारा बच्ची की दो बहिनों को मेले की किसी दुकान पर बैठाकर पीड़ित नाबालिग बच्ची को झूला सेक्टर के पीछे बने खण्डर की दीवाल की आड़ में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।
ग्वालियर पुलिस के आरक्षक रामबरन सिंह राजावत और आरक्षक शैलेन्द्र धाकरे के द्वारा किये गये उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए आज दिनांक 06.02.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा कार्यालय में बुलाकर 05-05 हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उन्होंने दोनों आरक्षकों से भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहने के लिए कहा और शाबाशी दी।