झाँसी मंडल के इन 15 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चुने गए

ग्वालियर05जनवरी2023। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है. इस योजना के अंतर्गत झाँसी मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिस के तहत बाँदा , मुरैना, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, ओरछा स्टेशन शामिल है।

         रेल मंत्रालय ने आने वाले समय में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है।

         इस योजना में स्टेशन पर फसाड को और बेहतर किया जाना, खम्भों/दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किये जायेंगे। इसके साथ रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी । इसके उपरांत सभी सुविधाओं को अधिक आरामदायक और बेहतर बनाया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *