ग्वालियर शहर में 18 फरवरी से एक दिन छोड़कर होगा जलप्रदाय, जानिए कब आएगा आपके यहां पानी

ग्वालियर17 फरवरी2024। शहर में अल्प वर्षा की स्थिति रहने से तिघरा जलाशय में पानी कम होने के कारण नगर निगम परिषद ग्वालियर के द्वारा दिनांक 16.02.2024 को ग्वालियर शहर में नगर निगम सीमा के अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डो में एक दिन छोडकर जल प्रदाय किये जाने का निर्णय हुआ है। अतः उक्त के अनुकम में दिनांक 18.02.2024 रविवार से एक दिन छोडकर जल प्रदाय किया जाना है , जिस हेतु विधानसभा वार / जल शोधन संयंत्र वार शेड्यूल तैयार किया गया है।
कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय श्री संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवस छोड़कर जलप्रदाय करने के क्रम में प्रथम दिवस ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत रक्कास टैंक से वार्ड क्रमांक 35, 37, 41 एवं 42, ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मीपुरम, इस्लामपुर, शंकरपुर ,हीरा भूमिया, सत्यनारायण की टेकरी, विनय नगर सेक्टर 3, 4 एवं 12 बीघा कॉलोनी ,24 बीघा चंदननगर, इंदिरा कॉलोनी, आनंद नगर ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, जगनापुर, पी एच ई कॉलोनी,झलकारी बाई, कोटेश्वर टैंक, एबीएम कान्वेंट स्कूल किला गेट तानसेन नगर नूरगंज रेशम मिल, कांच मिल, साकेत नगर, गांधीनगर एवं द्वारकापुरी।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत हुजरात कोतवाली जे ए एच हॉस्पिटल केंपस, मांडरे की माता संपवेल, आमखो टंकी, मुड़िया पहाड़, इंदरगंज , पंचवटी वस्त्र नगर, चेतकपुरी ,माधव नगर, मानसिंह कॉलेज, गड्ढे वाला मोहल्ला, कृष्ण पहाड़ी मोती झील, न्यू शांति नगर, निंबा जी की खोह, गोरखी न्यू, गोरखी पुरानी, गजराराजा टैंक।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत संजय नगर, राजा गैस गोदाम,ब्रिगेड लक्कड़ खाना, हाथी खाना, पंचमुखी हनुमान संपर्बिल, सिकंदर कंपू, अवाडपुरा , डांग वाले बाबा हनुमान पहाड़ी, गोल पहाड़िया लाइन शामिल है।
वहीं द्वितीय दिवस ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत रक्कस टैंक के वार्ड क्रमांक 6, 9, 11 15, सागर ताल।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत लक्ष्मीबाई कॉलोनी ,लक्ष्मण तलैया, शिंदे की छावनी का क्षेत्र, खलसीपुरा, नया बाजार ,लोहिया बाजार, दाल बाजार, ओल्ड हाई कोर्ट, बीएसएफ कॉलोनी, शताब्दीपुरम, पिंटू पार्क, महाराजपुर पहाड़ी, महाराजा कंपलेक्स दीनदयाल नगर, दीनदयाल नगर सेक्टर डी,एफ, जी ,रेलवे कॉलोनी ,अमेठी पहाड़ी, जदेरूआ, कुंज विहार, अमलतास कॉलोनी ,गोले का मंदिर,अशोक कॉलोनी ,शिव कॉलोनी ,कृष्णा नगर ,नारायण विहार, सुरेश नगर, थाटीपुर ,रिसाला बाजार ,घासमंडी मुरार , मुरार, मीरा नगर, थाटीपुर बजरिया, शारदा विहार ,कर्मचारी आवास कॉलोनी ,दर्पण कॉलोनी ,डाइट महलगांव पहाड़ी, तुलसी नगर, कैलाश विहार ,न्यू कलेक्टरेट, सिंधिया नगर, रामकृष्ण आश्रम हुरावली ।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत गुप्तेश्वर पहाड़ी ,हनुमान पहाड़ी ,नगर निगम वर्कशॉप, हेम सिंह की परेड ,समाधिया कॉलोनी, कंकाली माता मंदिर गुड़ा पाएगा, जवाहर कॉलोनी चना कोठार, खजांची बाबा, राजीव नगर ,राजीव आवास योजना ,हनुमान पहाड़ी ,लोहागढ़ प्रिया ब्रेड ,सिकंदर कंपू आदि स्थान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *