पुलिस विभाग में बम्पर भर्ती की तैयारी थी लेकिन हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गई-कमलनाथ Posted on October 23, 2020October 26, 2020 by Admin भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के समय हमने फरवरी-2020 में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती की पूरी तैयारी कर ली थी।हम प्रदेश में 10 हज़ार के करीब खाली पदों की भर्ती की प्रक्रिया मार्च माह से शुरू करने जा रहे थे।पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में भर्ती होने जा रही थी ,इसका हमने पूरा खाका तैयार कर लिया था।पिछले कई वर्षों से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई थी ,कांग्रेस सरकार में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पुलिस की भर्ती शुरू होने जा रही थी लेकिन हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गयी।श्री नाथ ने कहा कि मैंने तो हमारी सरकार जाने के बाद सितंबर माह में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की थी कि आज युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है ,रोजगार के अभाव में अपनी जान दे रहा है ,उनका घोषणाओं से पेट भरा जा रहा है।प्रदेश का बेरोजगार युवा निरंतर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहा है ,हमारी सरकार के समय की पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जावे , इस संबंध में शीघ्र नोटिफिकेशन निकाला जाये लेकिन हमारी व युवाओं की इस मांग को शिवराज सरकार ने अनसुना कर दिया।हमने उपचुनावों को लेकर अभी अपने जारी वचन पत्र में इस बात को प्रमुख रूप से उल्लेखित किया है कि हमारी सरकार आने पर शासकीय विभागों में नियुक्ति पर लगा प्रतिबंध शिथिल करते हुए हम रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करेंगे।हमारा फोकस पुलिस भर्ती से लेकर चयनित शिक्षकों की लंबित पड़ी नियुक्तियो , अतिथि शिक्षकों ,गुरुजीयो , अतिथि विद्वानों की मांगों का निराकरण करना , विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का सहानुभूति निराकरण करना भी शामिल है।ख़ासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में युवाओं के सेना ,अर्धसैनिक बल ,पुलिस व अन्य सुरक्षा संस्थानों में सेवा करने के दृढ़ निश्चय विचारों को साकार करने के लिए हम हमारी सरकार आने पर नए सिरे से सशक्त कदम उठाएंगे और सैनिक स्कूलों की तर्ज पर अंचल में नवीन स्कूल खोलेंगे तथा खेलकूद की गतिविधियां बनाएंगे , जिससे युवा वर्ग सुरक्षा नौकरियों के लिए तैयार हो सके
अन्यन्यायालयीन प्रक्रिया में बंदी जेल से ही होंगे शामिल और चिकित्सक अस्पताल से दर्ज करायेंगे बयान, कैबिनेट में हुआ निर्णय Admin January 24, 2025 भोपाल24जनवरी2025। लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंत्रि-परिषद की बैठक का […]
अन्यग्वालियरअनेक बाधाओं के बाद एमके सिटी ग्वालियर में संचालक मंडल के चुनाव संपन्न Admin September 25, 2024 ग्वालियर25सितंबर2024।अनेक बाधाओं के बाद सिरोल रोड स्थित ऐलिक्जर एमकेसिटी में रहवासी समिति के संचालक मंडल […]
अन्यग्वालियरप्रशासननगर निगम कमिश्नर के खिलाफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में व्यापारी बैठे धरने पर, निगम कमिश्नर के रवैये की मुख्यमंत्री से होगी शिकायत Admin December 17, 2024 ग्वालियर 17 दिसंबर,2024| विसंगति पूर्ण गारबेज शुल्क, ट्रेड लायसेंस के लिए जबरिया दबाव एवं ट्रांसपोर्ट […]