
श्री नाथ ने कहा कि मैंने तो हमारी सरकार जाने के बाद सितंबर माह में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की थी कि आज युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है ,रोजगार के अभाव में अपनी जान दे रहा है ,उनका घोषणाओं से पेट भरा जा रहा है।
प्रदेश का बेरोजगार युवा निरंतर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहा है ,हमारी सरकार के समय की पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जावे , इस संबंध में शीघ्र नोटिफिकेशन निकाला जाये लेकिन हमारी व युवाओं की इस मांग को शिवराज सरकार ने अनसुना कर दिया।
हमने उपचुनावों को लेकर अभी अपने जारी वचन पत्र में इस बात को प्रमुख रूप से उल्लेखित किया है कि हमारी सरकार आने पर शासकीय विभागों में नियुक्ति पर लगा प्रतिबंध शिथिल करते हुए हम रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करेंगे।
हमारा फोकस पुलिस भर्ती से लेकर चयनित शिक्षकों की लंबित पड़ी नियुक्तियो , अतिथि शिक्षकों ,गुरुजीयो , अतिथि विद्वानों की मांगों का निराकरण करना , विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का सहानुभूति निराकरण करना भी शामिल है।
ख़ासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में युवाओं के सेना ,अर्धसैनिक बल ,पुलिस व अन्य सुरक्षा संस्थानों में सेवा करने के दृढ़ निश्चय विचारों को साकार करने के लिए हम हमारी सरकार आने पर नए सिरे से सशक्त कदम उठाएंगे और सैनिक स्कूलों की तर्ज पर अंचल में नवीन स्कूल खोलेंगे तथा खेलकूद की गतिविधियां बनाएंगे , जिससे युवा वर्ग सुरक्षा नौकरियों के लिए तैयार हो सके