
ग्वालियर03फरवरी2025। ग्वालियर के नवागत नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय ने SS फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है। ग्वालियर जॉइन करने से पूर्व भी उन्होने SS को अपनी सबसे पहली प्राथमिकता बताया था SS यानि सफाई और संपत्तिकर। कमिश्नर संघप्रिय ने आज सबसे पहले इन्ही दोनों मु्द्दों पर फोकस किया।
उन्होने आज केदारपुर स्थित कचरा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ परीक्षण कराने, लीगेसी वेस्ट का तय समय सीमा में निस्तारण करने, नए ठोस अपशिष्ट से जुड़े प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द जमीन पर लाने और उनमें आ रही रुकावटों को तत्काल हल करने के साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के स्वच्छता के संबंध में दिए गए निर्देशों का जमीनी स्तर पर पालन करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कचरा निस्तारण केंद्र पर कार्य करने वाले सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराया जाए, जिसमें सांस से संबंधित बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी शामिल हो । कचरा निस्तारण केंद्र पर कार्य करने वाले सभी सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण पहनने के बाद ही कार्य कराया जाए।
इसके बाद उन्होंने लिगेसी वेस्ट निपटान के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने निर्देश दिए की मार्च 2025 तक पूरे कचरे का निपटान कर दिया जाए। कचरा निस्तारण के कार्य को और तेज गति के साथ किया जाए जिससे तय समय सीमा में कार्य पूरा हो सके। इसके बाद निगम आयुक्त ने सभी सफाई मित्रों से बातचीत कर काम में आने वाली परेशानियां के बारे में जाना और उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया ,उन्होंने कहा कि अगर किसी सफाई मित्र को कोई परेशानी आए तो वहां उन्हें सूचित कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की उच्च न्यायालय द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर दिए जा रहे निर्देशों का पूरा पालन करें जिससे नतीजे जमीनी स्तर पर दिख सकें।

निगम आयुक्त ने आज ही स्वास्थ्य एवं कार्यशाला के कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में की जा रही गतिविधियों के संबंध में भी जाना।
उन्होने कहा कि शहर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावें, निर्धारित समय पर सफाई हो इसकी मॉनिटरिंग की जावे, शहर के प्रमुख मार्गों पर किसी भी प्रकार का कचरा नहीं दिखाई देना चाहिए।
सफाई कार्य में लगी डोर टू डोर गाड़ियां समय पर निकलें और नियमित रूप से जाकर कचरा संग्रहण करें। इसकी भी नियमित मॉनिटरिंग हो। उपलब्ध संसाधनों का निगम हित में ही उपयोग हो, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने कार्यशाला की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गाड़ियां ठीक रहें तथा समय समय पर उनकी देखभाल भी की जाए। तीनों डिपों में वाहन समय पर निकलें। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कहा कि जन जागरूकता के लिए नियमित रूप से गतिविधियां संचालित की जाएं। निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं पूरा अमला मिलकर कार्य करे।

सम्पत्तिकर वसूली में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: संघ प्रिय
सम्पत्तिकर वसूली मेरी प्राथमिकता है, सभी संबंधित अधिकारी एवं कर संग्रहक लक्ष्य के अनुरूप सम्पत्तिकर वसूली में जुट जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
म्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त संघ प्रिय ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पत्तिकर वसूली का लक्ष्य 242 करोड़ रूपये है और अभी तक लगभग 82.50 करोड रूपये की वसूली हुई है। जो कर संग्रहक पिछले वर्ष की वसूली से भी पीछे चल रहे हैं, उसमें से सबसे पीछे पांच कर संग्रहको को नोटिस जारी करें। इसके साथ ही प्रतिदिन एवं साप्ताहिक वसूली की रिपोर्ट दें तथा प्रतिदिन जो वसूली में सबसे पीछे रहें ऐसे पांच कर संग्रहकों के नाम अलग से दें। जिससे लगातार पीछे रहने वाले कर संग्रहकों पर कार्यवाही की जा सके ।
निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने कहा कि सम्पत्तिकर जमा करने की व्यवस्था को सुलभ बनाएं। जिसमें प्रत्येक सम्पत्तिकर जमा स्थल पर क्यूआर कोड रखें जिससे करदाता ऑनलाइन सम्पत्तिकर जमा कर सकें। इसके साथ ही सम्पत्तिकर वसूली के लिए जो भी कार्यवाही करें वह नियमानुसार हो।