
ग्वालियर11जनवरी2025 – मोती महल पर बने पर्यटन स्थल बेजाताल के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। बैजाताल में भरे पानी की निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके बाद तली में जमी सिल्ट को हटाया जाएगा एवं बैजाताल की सफाई कर सुखाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार बैजाताल में शीघ्र ही नौकायन प्रारंभ हो इसके लिए बैजाताल में भरे पानी पानी को निकालने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद 01 एमएलडी एफएसटीपी के उपचारित जल से भरा जाकर नौकायन प्रारंभ किया जाएगा।बैजाताल सुंदर व आकर्षक दिखे इसके लिए पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है।