20 लाख की सुपारी लेकर जिम संचालक की हत्या करने वाले दो शूटर अरेस्ट,मकसद का खुलासा बाक़ी

ग्वालियर। 2 दिसंबर 2021 को ग्वालियर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आनंद नगर में रहने वाले पप्पू राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुखबरियों को सक्रिय किया, जिसके बाद सुराग मिला के पप्पू की हत्या करने वाले बदमाशों में से एक की लोकेशन नूराबाद में है जिसके बाद मुखबिर के बताए स्थान से पुलिस ने उस बदमाश को उठा लिया, तलाशी में पुलिस को उससे एक 315 बोर का कट्टा, 04 जिंदा राउंड और 30 हजार रूपए नगद मिले। उससे पूछताछ में  पता चला कि ग्वालियर में रहने वाले उसके एक साथी ने जिम संचालक पप्पू राय की हत्या के लिए 20 लाख रूपए में सुपारी दी थी जिसमें एडवांस की कुछ रकम और हथियार सुपारी देने वाले ने हत्या से पहले ही उपलब्ध कराए थे घटना से पहले 4 लोगों ने हत्या के लिए मौका मुआयना किया। घटना वाले दिन दो-दो लोगों को ग्रुप में बंटकर वारदात की तैयारी की और पप्पू के घर से बाहर निकलते ही गोलियां मारकर हत्या कर दी।

पकडे गए बदमाश की निशानदेही पर हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति को ग्वालियर से एक 315 बोर के कट्टे व 1 जिंदा राउड के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान ये भी पता चला है कि हत्या के पीछे इन 4 शूटरों के अलावा 2 अन्य लोगों का भी हाथ है जिनके द्वारा शूटरों को जिम संचालक ही हत्या की सुपारी दी गई और उनको अन्य तरह से भी सहयोग किया।

हांलाकि पुलिस ने अभी घटना के पीछे  का मकसद ओपन नही किया है और न ही सुपारी देने वाले की पहचान जाहिर की है लेकिन सूत्र बताते है कि सुपारी देने वाले आरोपियों में राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग शामिल है। इसका विधिवत खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *