ग्वालियर26मई2022। ग्वालियर में रियासत के समय का लोक निर्माण विभाग का शानदार गांधीरोड सर्किट हाउस पर अब पर्यटन विभाग की नजर लग रही है। पर्यटन विभाग ने इसे अपने रूम कब्जे के आदेश करा लिये हैं, अब मात्र एक दो दिन में पर्यटन विभाग इसे होटल में बदलने के लिये कब्जे में ले लेगा। गांधी रोड सर्किट हाउस के पर्यटन विभाग के होटल में बदल जाने से अब राज्य व अन्य राज्यों से आने वाले मंत्रियों, सांसदों विधायकों, अधिकारियों व निगम अध्यक्षों सहित अन्य वीआईपी लोगों को रूकने के लिये भटकना पडेगा।
ज्ञातव्य है कि गांधी रोड ग्वालियर में सिंधिया व अंग्रेजी शासकों के समय की सबसे बडी वीआईपी रोड हुआ करती थी। जिस पर कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के बंगले आज भी बने हैं। गांधी रोड पर ही लोक निर्माण विभाग का सर्किट हाउस १९०३ से बना हुआ है। इसमें अंग्रेजी अफसर व अन्य अतिथि रूकते थे। आज भी आजादी के बाद इसमें सांसद , मंत्री, विधायक, अफसर रूका करते हैं। ग्वालियर स्टेशन के नजदीक होने से यह बेहद सुगम व सुविधाजनक पडता था।
कुल ९८३३ वर्गमीटर के विशालकाय कैंंपस में फैले सर्किट हाउस में वीआईपी छह कमरे, डायनिंग हाल , पेन्ट्री , किचन, २ सर्वेन्ट रूम तलघर आदि बने हुये हैं। इसमें उपप्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, हाईकोर्ट जज , आदि भी रूक चुके हैं। चूंकि गांधी रोड सर्किट हाउस के बगल में पर्यटन विभाग का मोटल तानसेन है और अब इसी कारण पर्यटन विभाग इसे सर्किट हाउस से होटल में बदलना चाहता है। इसीलिये पर्यटन विभाग ने लोक निर्माण विभाग से इसे पर्यटन विभाग में आवंटित करा लिया है। अब एक – दो सप्ताह में पर्यटन विभाग इसको अपने कब्जे में ले लेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसे कब्जे में देने के लिये अपनी संपत्ति का मूल्यांकन व सामान की पैकिंग शुरू कर दी है। होटल में बदलने से गांधी रोड सर्किट हाउस में मंत्री नेता, सांसद , विधायक, अधिकारी व अन्य वीआईपी नहीं रूक सकेंगे। यदि रूकेंगे भी तो उन्हें होटल का किराया भुगतान करना पडेगा। जिससे विभागों पर अनावश्यक खर्चे का बोझ पउेगा। अभी तो रूकने वाले वीआईपी लोगों पर नाममात्र का चार्ज ही लगता था, जिससे विभागों पर अनावश्यक बोझ नहीं पडता था।
पर्यटन विभाग में गांधी रोड सर्किट हाउस बंगले के जाने से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी हैरान हे, उन्होंने रियासत काल की इस बिल्डिंग को बेहतरीन तरीके से सुसज्जित कर रखा था।
मंदिर अंजनी धाम का क्या होगा
गांधी रोड सर्किट हाउस परिसर में ही हनुमान जी का प्रसिद्ध एतिहासिक मंदिर अंजनीधाम बना हुआ है। जहां नियमित प्रतिदिन सैकडों धर्मप्रेमी पूजा अर्चना को आते हैं। इस मंदिर पर प्रसिद्ध संत मन्नत बाबा भी रह चुके हैं। यहां राम जानकी , देवी, राधाकृष्ण , गणेश जी आदि मूर्तियां स्थापित हैं। अब पर्यटन विभाग के अधिकारी मंदिर की जमीन पर भी होटल का निर्माण करना चाहते हैं। जिसका स्थानीय स्तर पर विरोध शुरू हो गया है।