उधारी वापस मांगने पर किराएदार ने की थी मकान मालिक की हत्या, 3 माह बाद आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर।10.01.2023। थाना मुरार क्षेत्र के कृष्णपुरी स्थित रितिक शर्मा के मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को दिनांक 07.09.2022 को प्राप्त हुई थी, जिसकी शिनाख्त फरियादी रितिक शर्मा ने अपने चाचा बंटी शर्मा के रूप में की थी। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 29/22 कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच व पीएम रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त मृतक की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट किये जाने से आई चोटों की वजह से मृत्यु हो गई है, इस पर से थाना मुरार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 12/2023 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अंधेकत्ल की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को उक्त हत्या की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों पर क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को हत्या की घटना का पर्दाफाश करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्धितीय श्री सियाज़ के.एम.,भापुसे एवं प्रभारी सीएसपी मुरार श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक विनायक शुक्ला के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त हत्या की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ग्राम बिजकपुर थाना भितरवार के एक संदेही को चिन्हित किया गया। दिनांक 09.01.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या का संदेही थाना जनकगंज क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित नवग्रह कालोनी में किराये से रह रहा है। उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) के निर्देश पर थाना मुरार पुलिस की टीम को उक्त संदेही को पकड़ने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर संदेही की तलाश की गई तो वह मुखबिर के बताये पते पर मौजूद मिला। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही धरदबोच लिया गया।

पकड़े गये संदेही से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने बंटी शर्मा के साथ मारपीट करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि वह मृतक के मकान में लगभग 1 साल तक किराये से रहा था और उसने मृतक से 1,50,000/-रूपये उधार लिए थे और मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था। उसके बाद मैने मृतक का चुपचाप मकान खाली कर नवग्रह कालोनी में किराये से रहने लगा। दिनांक 06.09.2022 को बंटी शर्मा मेरे घर पर आया और उधारी के पैसे मांगने लगा, मेरे पास रुपये नहीं होने से मैने रुपये देने से मना कर दिया। उसके बाद हम दोनों में विवाद हुआ जिस पर से गुस्से में आकर मैंने बंटी शर्मा की डंडों से मारपीट कर दी थी। मारपीट से बंटी के खून निकल रहा था उसके बाद बंटी वहां से चला गया। दिनांक 08.09.2022 को मैने बंटी शर्मा के भतीजे दीपक शर्मा को फोन लगाया तो उसने बताया कि बंटी चाचा की मृत्यू हो गई है। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को अप0क्र0 12/2023 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद कर लिया गया है।

सराहनीय भूमिका- उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि श्रवण कुमार दीक्षित, रणवीर सिंह, म0प्र0आरक्षक अर्चना कंसाना(क्राईम ब्रांच), आरक्षक प्रदीप यादव (क्राईम ब्रांच) आरक्षक योगेंद्र सिकरवार, नीरज यादव, पंकज तोमर, दिनेश राजावत, योगेंद्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *