तांत्रिक ने कहा था- बिना शराब पिलाए ही महिला की हत्या करना, तभी पूजा सफल होगी, इसलिए दूसरी हत्या की, बड़ा खुलासा

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में 12 नवंबर को लक्ष्मी उर्फ आरती दुबे नाम की महिला की हत्या के आरोपियों से पूछताछ में एक बडा खुलासा हुआ है। आरोपी,  तांत्रिक के कहने पर 13 नवंबर को भी एक महिला की हत्या कर चुके है। पुलिस के मुताबिक ये महिला कॉलगर्ल बताई जा रही है। जिसे देहव्यापार के बहाने बुलाकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। हांलाकि पुलिस ने अभी इस महिला के नाम का खुलासा नही किया है। ये दोनों ही हत्या बलि देने के उद्देश्य से की गई। खास बात ये है कि जिस महिला की हत्या 13 नवंबर को आरोपियों ने शराब पिलाकर की थी उस महिला की बलि शराब की वजह से पूजा पाठ में सफल न होने की बात कहकर तांत्रिक ने दूसरी महिला की हत्या बलि के रूप में देने की सलाह दी थी जिसके बाद आरोपियों ने आरती दुबे की हत्या बिना शराब पिलाए हुए की।

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी उर्फ आरती की हत्या में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि जिस मोबाइल सिम का इस्तेमाल वो कर रहे थे वो सिम किसी महिला की थी ये सिम आरोपियों तक कैसे पहुंची, इसका जबाब आरोपी नही दे रहे थे कडाई से पूछताछ में एक और हत्या की कहानी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों में से एक निसंतान था और बच्चे पाने के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर उसने 13 नवंबर को देहव्यापार के लिए थाटीपुर क्षेत्र में एक महिला को बुलाया था वहां से इस महिला को अन्य एक महिला और पुरूष आरोपी मुरैना जिले थाना सरायछोला स्थित पीपलखाडी बडी नहर के पास ले गए। यहां महिला शराब पिलाई और जब उसे नशा हो गया था तांत्रित के बताए अनुसार पूजा पाठ करके महिला के दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए और तांत्रिक को महिला की हत्या के संबंध में बताया, लेकिन तांत्रिक ने कहा कि तुमने महिला का हत्या शराब पिलाकर की है इसलिए पूजा सफल नही होगी। इसलिए इस विधि को दोबारा करना होगा।

तब आरोपियों ने दूसरी महिला की तलाश की, और उनके हाथ लक्ष्मी उर्फ आरती दुबे लग गई। उन्होने उसे भी देहव्यापार के लिए बुलाया और पूजा सफल करने के लिए बिना शराब पिलाई ही गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने तंत्र मंत्र के लिए इस मामले में हत्या की दो घटनाओँ का खुलासा कर दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *