ग्वालियर05जून2025।ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ. लिफ्ट के गिरने से पांच लोग घायल हो गए, जिनमें चार के पैर फ्रैक्चर हो गए. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में बने होटल रॉयल इन में बड़ा हादसा हो गया. यहां होटल की लिफ्ट अचानक 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों के पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैरों में प्लास्टर चढ़ाया गया है.

हादसा रविवार दोपहर उस वक्त हुआ जब हंस एग्रो कंपनी के डीलर होटल में सेमिनार के लिए आए हुए थे. एक पीड़ित ने बताया कि लिफ्ट में सवार होकर हम पांच लोग तीसरी मंजिल की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक जोर का धमाका हुआ, लाइट चली गई और लिफ्ट सीधे नीचे आ गिरी. नीचे गिरते ही लिफ्ट के शीशे टूट गए. सभी लोग अंदर ही फंसे रह गए.

घायल डीलर कौशलेंद्र यादव ने बताया, ‘हम लोग ऊपर जा रहे थे, तभी अचानक जोर से आवाज हुई और हम नीचे गिर गए. मेरा पैर टूट गया.’ एक अन्य पीड़ित के भाई ने बताया कि होटल प्रबंधन ने घायलों को अस्पताल तो पहुंचाया, लेकिन फिर चुपचाप वहां से निकल गए. हादसे की बात पूछने पर होटल वाले अब कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि होटल का स्टाफ अस्पताल से गायब हो गया.