ग्वालियर। नदीगेट स्थित सिंध बिहार में तीसरी मंजिल पर स्थित घर में घुस कर महिला को कट्टे दिखाकर लूटने की कोशिश कर बदमाशों से मां-बेटी उलझ गई। बदमाश कोरियर बॉय बनकर कालोनी में घुसे थे। मां-बेटी के बदमाशों से मुकाबला करने के दौरान ही उनका बेटा भी वहां पहुंच गया। इस पर बदमाश कट्टा दिखाकर युवती का मोबाइल लूट कर भागे अौर नदी गेट से अाटो में बैठकर भागने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उनका पीछा किया अौर इंदरगंज चौराहा पर थाने के सामने व्यापारी व पुलिस कर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक कट्टा, मिर्ची पावडर, नकाब व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। एसपी अमित सांघी ने थाने पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने वाले व्यापारी व पुलिस कर्मियों को पुरुस्कृत किया।
नदी गेट के पास स्थित सिंध बिहार कालोनी में बुधवार की रात लगभग 8 बजे दो बदमाश कालोनी में घुसे। कालोनी के गार्ड ने जब उनसे पूछताछ की तब उन्होंने खुद को कोरियर बॉय बताया अौर ऊपर की मंजिल का कोरियर होने की बात कही। इस पर गार्ड ने उन्हें जाने दिया। दोेनों बदमाश कालोनी के अंदर मल्टी की तीसरी मंजिल स्थित कपड़ा कारोबारी विनोद खटवानी की पत्नी प्रिया खटवानी(45) के घर में घुसे। घटना के समय प्रिया घर में अपनी बेटी पूर्विका के साथ अकेली थी। पुत्र नील(17) अपने पालतू कुत्ते को कालोनी में घुमाने ले गया था।
बदमाशों ने कट्टा निकाल कर बेटी पूर्विका पर तानकर प्रिया से गहने उतरने अौर अलमारी से रुपया गहने निकालने को कहा। बदमाशों की धमकी पर प्रिया डरी अौर उन्हें बातों में उलझाकर रोका,अौर फिर हिम्मत कर बेटी पर कट्टा तान रहे बदमाश से भिड़ गई। और बदमाश का मुंह पकड़कर उन्होंने नोंचा इसी दौरान पुत्री पूर्विका भी बदमाश से उलझने लगी। मां-बेटी बदमाशों से उलझ रहीं थीं तभी बेटा भी वहां पहुंच गया।
मां-बेटी बदमाशों से लड़ रहीं थीं तभी प्रिया का बेटा नील भी वहां पहुंच गया अौर उसने भी बदमाशों से लड़ते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की। परिवार के हमले के सामने बदमाश कमजोर पड़ गए। पूर्विंका ने जब अपना मोबाइल निकालकर गार्ड व पुलिस को लगाने की कोशिश की तब बदमाश कट्टा दिखाकर उसका मोबाइल लूट कर कमरे से बाहर निकल कर भाग खड़े हुए। भाग रहे बदमाशों का नील ने पीछा किया।
बदमाश नदी गेट चौराहे पर तेजी से एक अाटो में बैठे अौर इंदरगंज चौराहे की अोर भागे। बदमाशों के हाथ में कट्टा था अौर अाटो चालक ने भी देख लिया था। इंदरगंज चौराहे पर पान व जनरल स्टोर के सामने अाटो चालक अाटो रोक कर बदमाशों को उतरने को कहा इसी दौरान बदमाश जब चालक से उलझे तब उसने उन्हें चांटा मार दिया अौर वहां पहुंचे व्यापारी व अन्य भीड़ को बताया कि ये बदमाश हैं अौर कुछ घटना कर भागे हैं इन पर कट्टा भी है। इस पर भीड़ में शामिल लोगों ने युवकों को रोका लेकिन वह भागने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान नील खटवानी भी चौराहे पर पहुंच गया, झगड़े की सूचना पर इंदरगंज थाना प्रभारी शैंलेंद्र भार्गव अमले के साथ पहुंच गए अौर सब ने मिलकर बदमाशों को पकड़ लिया। लुटेरों के खिलाफ झांसी रोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।