कूनो मे चीतों की बसाहट की आलोचना का मकसद केवल भाजपा को टारगेट करना-पूर्व मेला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवहरे

ग्वालियर20 सितंबर2022। कुनो में चीतों के आने से केवल उन्ही लोगों के पेट में दर्द हो रहा है जो ग्वालियर चंबल अँचल को देश के पटल पर प्रसिद्ध होना नही देखना चाहते, न ही वो चाहते है कि इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढावा मिले, विरोध सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि चीता बीजेपी सरकार के प्रधानमंत्री लेकर आए है ये कहना है कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य वेदप्रकाश शिवहरे का।

उनका कहना है कि ग्वालियर चंबल के कूनो नेशनल पार्क में अगर चीतों की बसाहट से पूरे देश की जनता में उत्साह है सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों पर इस बात की चर्चा हो रही है कि देश में चीतों को लाने और उनका कुनबा बढाने का प्रयास देश के लिए गर्व का विषय है तो निश्चित रूप से ग्वालियर चंबल अंचल के लिए तो ये स्वर्णिम उपलब्धि है

पूर्व मेला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शिवहरे ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि जो राजनीतिक दल इसमें केवल इसलिए कमी निकाल रहे है कि ये उपलब्धि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में आई है तो उन्हे इस समय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अच्छे कामों की तारीफ भी करना चाहिए, क्योंकि चीतों का कूनों में आना न केवल उस क्षेत्र के लिए रोजगार का सृजन करेगा बल्कि अंचल के लिए भी आर्थिक रूप से विकास का कारण बनेगा।

शिवहरे का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे जिसके बाद ये सफलता मिली है उन्होने अपना काम कर दिया है अब हमें इस अंचल के नागरिक होने के नाते सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश करना चाहिए, ताकि आने वाले समय में पर्यटक यहां से अच्छा अनुभव लेकर जा सके और उस अनुभव को दूसरों से बांट सके, जो अंचल के पर्यटन को बढावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *