
ग्वालियर। 05.12.2022। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर जिले में फरारी आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 01.11.2022 को रात्रि में दो बदमाशों द्वारा सिल्वर स्टेट के एक फ्लैट में घुसकर कट्टे से फायर कर फरियादी राजेश गुप्ता को घायल करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीम बनाकर उक्त घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री मोती उर रहमान,भापुसे द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र मामूर करने तथा आदतन अपराधियों की भी तस्दीक करने हेतु पुलिस टीम को निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय श्री मनीष धाकड़ के द्वारा विश्वविद्यालय पुलिस की टीम कोे उक्त घटना के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना दिनांक को रामनगर मुरैना का रहने वाला एक व्यक्ति सिल्वर स्टेट के पास दो अन्य लोगों के साथ देखा गया था। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर रामनगर मुरैना से उक्त संदेही को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदेही से ही गई पूछताछ में उसने बताया कि अपने सगे मामा व चचेरे मामा के लड़के के साथ लूट करने के उद्देश्य से सिल्वर स्टेट, गोविन्दपुरी ग्वालियर स्थित फरियादी फ्लेट में गये थे। लेकिन फरियादी के हम लोगों से उलझने की बजह से मेरे मामा के लड़के ने कट्टे से फायर कर दिया और गोली की आवाज सुनकर लोगों के आ जाने से हम तीनों मौके से भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने बताया कि मेरे मामा का लड़का एक साल पहले सिल्वर स्टेट में गार्ड की नौकरी कर चुका है। इसलिए उसके सिल्वर स्टेट में रहने वालों के संबंध में जानकारी थी। उसने ही मुझे बताया था कि सिल्वर स्टेट के फ्लैट नं. 803 में रहने वाले डॉक्टर साहब के पास काफी पैसा है। हम तीनों को पैसों की जरूरत थी इसलिए हम तीनों ने डॉक्टर के घर लूट करने की योजना बनाई थी। पकड़े गये आरोपी से उसके फरार साथियों व घटना में प्रयुक्त कट्टे के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है तथा इनके पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी ली जा रही है। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को अप0क्र0 528/22 धारा 307, 34 भादवि में गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 01.11.2022 को रात्रि में फरियादी राजेश गुप्ता को सिल्वर स्टेट, गोविन्दपुरी ग्वालियर स्थित उनके फ्लेट पर आकर दो लड़कों द्वारा मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया था, जिसमें गोली उनके बांये हाथ की अंगुली में लगी थी। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नि डॉ. सपना गुप्ता भी बाहर आ गई। इसी बीच दोनों लड़के धक्का देकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना विश्वविद्यालय मेें अप0क्र0 528/22 धारा 307, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
सराहनीय भूमिकाः उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड़, उप निरीक्षक रोहित भदौरिया, सउनि सुनील तोमर, भूपेन्द्र कटारे, प्र.आर. हरवीर यादव, अनिल शर्मा, आरक्षक राजकुमार, अंगद यादव की सराहनीय भूमिका रही।