
ग्वालियर ।ग्वालियर वन मंडल में पदस्थ व्यय शाखा प्रभारी क्लर्क महेश सारंग एवं अन्य दो कर्मचारियों पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है। क्योंकि इस शाखा के बाबू पर कभी भी गाज गिर सकती है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार शाखा प्रभारी श्री सारंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए वन व्रत के सीसीएफ टी एस सुलिया ने वन मंडल अधिकारी ग्वालियर को निर्देश दे दिए हैं ।
वही व्यय शाखा में पदस्थ अन्य सहयोगी श्रीमती शशि लिचोरिया और लोकेंद्र को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर वन मंडल व्यय शाखा का प्रभार बीते साल से क्लर्क ग्रेड 3 महेश के पास हैं और सहयोग के लिए वनरक्षक श्रीमती शशि लिचोरियाऔर लोकेंद्र पदस्थ है। लेकिन विभाग में इस दौरान काफी आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ भुगतान संबंधी बड़े स्तर पर शिकायत हुई और विधानसभा में उठे सवालों के बाद कई प्रकरणों में जांच भी हुई है। इसके साथ-साथ व्यय शाखा में रखें दस्तावेजों के बस्तों की चोरी हो जाने के बाद मामला और संदिग्ध हो गया था।
उक्त तथ्यों के साथ-साथ फिर से फायर लाइन, वन मार्ग और कूप संबंधी फर्जी वाउचरों से भुगतान के प्रकरणों में दोषी मानते हुए ग्वालियर वन व्रत सीसीएफ श्री सूलिया ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया और व्यय शाखा प्रभारी को तत्काल शाखा से निलंबित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, वहीं सहयोगी को आरोप पत्र थमाया जाने की बात कही है।