पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर से जिस मरीज को पहुंचवाया दिल्ली, उसी के घर में नौकर ने किया ढाई लाख के माल पर हाथ साफ, गिरफ्तार

ग्वालियर दिनांक 06.05.2023 । शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियो को चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु रिस्पोंस टाईम सुधारने एवं मौके पर शीघ्र पहुचने हेतु निर्देशित किया गया है। फरियादिया ध्वनि अग्रवाल निवासी सिटी गार्डन न्यू जीवाजी नगर द्वारा थाना थाटीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05/06.05.2023 की दरम्यानी रात मेरा नौकर अलमारी में रखे 2,50,000/-रुपये एवं सोने का ब्रेसलेट चोरी कर ले गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक विनय शर्मा द्वारा उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एवं अति.पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया को मामले से अवगत कराया गया। अति.पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा थाना थाटीपुर पुलिस को टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्देशित किया गया। उक्त फरियादिया के परिजन के गंभीर रूप से बीमार होने पर ग्वालियर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05.05.2023 को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को निरावली तक पहुंचाया था, जो कि दिल्ली के एक अस्पताल में उपचारत् है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना थाटीपुर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। चूंकि चोर पूर्व में फरियादिया के यहां पर नौकर के तौर पर काम करता था और मकान मालिक के द्वारा नौकर को रखने के पूर्व थाने पर इसकी विधिवत सूचना दी गई थी। मकान मालिक द्वारा नौकर का फोटो भी तत्काल पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया, जिससे पुलिस को आरोपी को तलाश करने में आसानी हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी नौकर को कृषि विश्वविधालय के पास बने पुल के पास से घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर घटना में चोरी गया मशरुका 2,50,000/- रुपये नगद व सोने का ब्रेसलेट लगभग डेढ तोला बजनी का विधिवत जप्त किया।

दिनांक 05/06.05.2023 की दरम्यानी रात फरियादिया ध्वनि अग्रवाल निवासी डी-27 सिटी गार्डन न्यू जीवाजी नगर ने थाना थाटीपुर में रिपोर्ट किया कि उसके पिता बीमार रहते हैं और चलने फिरने की स्थिति में नहीं है। एक नौकर घर में रह कर मेरे पिता की देखरेख करता है। मैंने पिताजी के इलाज के लिये घर पर अपने कमरे में 250,000/- रुपये इकट्ठे करके अलमारी में रखे थे एवं अलमारी में एक सोने का ब्रेसलेट भी रखा था, जो कल दिनांक 05.05.2023 रात करीव 11.30 बजे मुझे मेरे कमरे से खटर पटर की आबाज आई तो मैंने जाकर खिड़की से देखा तो मेरा नौकर अलमारी से पैसे व ब्रेसलेट निकालकर तकिया के खोल में रख रहा था। जब तक मैं अन्दर गई तब तक वह छत से कूद कर भाग गया। मेरा नौकर अलमारी में रखे 2,50,000/- रुपये एवं सोने का ब्रेसलेट चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थाटीपुर में नौकर के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी चूंकि बिहार का रहने वाला है तथा उसके संबध में मकान मालिक फरियादी द्वारा अपने यहां घरेलू नौकर के तौर पर रखने की पूरी जानकारी पूर्व मंे ही थाने पर दे दी गई थी, जिससे पुलिस को उक्त आरोपी को पकड़ने में काफी सहयोग मिला। पुलिस की रिस्पोंस टाईम व चोरी गया माल मशरूका शतप्रतिशत मिलने पर फरियादिया का परिवार संतुष्ट हुआ और पुलिस की कार्यवाही की सराहना की। ग्वालियर पुलिस जिले के समस्त नागरिकों से अपील करती है कि अपने मकानों में किरायेदार व घरेलू नौकर रखते समय उसकी सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से दें।

जप्त मशरूका:- 2,50,000/- रुपये नगद व सोने का ब्रेसलेट लगभग डेढ तोला बजनी।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी विनय शर्मा, सउनि रतन सिंह तोमर, प्रआर शिवशांत पान्डेय, प्रआर बेताल यादव, प्रआर मुकेश शर्मा, प्रआर राजेश सिकरवार, प्रआर रामलखन धाकड, आर.सुनील भाटिया, आर.यतेन्द्र राणा, आर.आकाश तोमर, आर रंजीत गुर्जर की सराहीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *