ग्वालियर25नवबंर2023। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने आज अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी के नेतृत्व में मेला सचिव को संभागीय आयुक्त, ग्वालियर संभाग के नाम ज्ञापन भेंटकर श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की आयोजन तिथि अविलम्ब घोषित कर मेला परिसर में सफाई, सीवर, रोड, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने एवं मेले की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अघोसंरचना एवम विकास कार्य के लिए १० करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने एवम शिल्प बाजार की व्यवस्था मेले द्वारा संभाले जाने जाने बावत ज्ञापन पत्र भेंट किया।
ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि ग्वालियर व्यापार मेला में 25 दिसंबर से मेला शुरू होने की सुगबुगाहाट शुरू हो गई है, झूला सेक्टर में झूला संचालकों ने अपना सामान भी पहुंचाना शुरु कर दिया है। सभी मेला व्यापारी भी शीघ्र से शीघ्र अपनी दुकानें व शोरूम लगाने के लिए तैयार है। सभी मेला व्यापारियों को प्रतीक्षा सिर्फ मेला प्राधिकरण की हरी झंडी मिलने की है। हालांकि मेला प्राधिकरण से तय तारीख पर ही मेला शुरू कराने का आश्वासन मिला है। चूंकि अब चुनाव भी करीब करीब सम्पन्न हो ही चुके हैं, लिहाजा अब तैयारियां तेज गति से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। इस वर्ष के मेले की आयोजन अवधि भी तत्काल घोषित की जाए ताकि व्यापारियों को सुविधा रहे।
ज्ञापन पत्र में मेला व्यापारी संघ ने यह भी आग्रह किया कि मेला प्राधिकरण द्वारा बिजली-पानी और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने तत्काल ही कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि तय समय से मेला लग सके एवं शहर के एवं बाहर से आने वाले व्यापारी बंधुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। झूला सेक्टर में सामान की आवक शुरू हो गई है। व्यापारी मेले में आने को तैयार है इसलिए प्राधिकरण को तय तारीख से मेला शुरू करने के लिए प्लान तैयार कर तैयारियां शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सीवर, रोड, बिजली दुरूस्त करने में समय लगेगा।
मेला व्यापारी संघ ने यह भी पुरजोर आग्रह किया कि मेला में शिल्प बाजार में प्रवेश के लिए खोला गया बाहर का गेट प्राधिकरण को बंद कर मेला परिसर के भीतर से ही शिल्प बाजार में प्रवेश द्वार होना चाहिए। पहले इस तरह की व्यवस्था थी, शिल्प बाजार का प्रवेश द्वार भीतर से होने का लाभ सभी मेला व्यापारियों को होता था क्योंकि शिल्प बाजार आने वाले सैलानी अन्य सेक्टरों में भी खरीदारी करते थे अब बाहर के गेट से ही निकल जाते हैं। इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था गार्डन में की जाए। शिल्प बाजार को केंद्र सरकार के हस्तशिल्प विकास आयुक्त कार्यालय की पर्सनल प्रोपर्टी बनने से रोका जाए, इसे मेला प्राधिकरण के ही नियंत्रण में रखा जाए। 25 दिसंबर से मेला शुरू करने की योजना है इसलिए बिजली, सफाई, सीवर व्यवस्था सहित कई काम अभी ही पूरे हो जाने चाहिए। टेंडर भी तत्काल निकाले जाएं।
ज्ञापन भेंट करते समय सभी मेला व्यापारीगण ने कहा कि एक ओर वे ग्वालियर मेला परिसर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं वहीं ग्वालियर नगर निगम ने यहाँ कचरा डम्प सेंटर बना रखा है। यहाँ शहर भर से कचरा बटोर कर लाने वाले डम्पर गन्दगी फैला रहे हैं। इससे पहले कोरोना काल में मंडी बोर्ड ने मेला के सेक्टरों में ही मंडी लगा ली थी। इस अस्थायी मंडी में ट्रक – डंफरों की आवाजाही से यहाँ सड़कों में गहरे गड्डे हो गए एवं दुकानों में भी टूटफूट हुई। जिसकी क्षतिपूर्ति अभी तक मेला प्राधिकरण को मंडी बोर्ड से प्राप्त नहीं हुई है।
मेला व्यापारी सन्घ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं अन्य मेला पदाधिकारियों ने यह भी अनुरोध किया कि ग्वालियर मेला की अधोसंरचना एवं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कम से कम दस करोड़ का आर्थिक पैकेज तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर ग्वालियर व्यापार मेला को आर्थिक मजबूती प्रदान की जाए ताकि श्रीमन्त सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित इस सवासौ साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेला की प्रगति के और अधिक नए रास्ते खुल सकें।
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला महान सिंधिया परिवार की शानदार गौरवशाली विरासत है। आपके द्वारा ग्वालियर में कार्यकाल संभालने के बाद से ही आपके सघन प्रयासों से ग्वालियर मेला का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि उपरोक्त समस्याओ के निराकरण हेतु अधीनस्थ संबन्धित विभागों एवं अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुग्रह करें।
नगर निगम, शिल्प बाजार व मंडी बोर्ड को मेला प्राधिकरण ने दिए नोटिस
मेला सचिव श्री एन. एल. श्रीवास्तव ने मेला व्यापारियों को सभी समस्याओं के निराकरण के प्रति आश्वस्त करते हुए जानकारी दी कि मेला प्राधिकरण की भूमि पर बिना भुगतान संचालित हो रहे नगर निगम के कचरा डंपिंग सेंटर व केंद्र सरकार के शिल्प बाजार प्रशासन के साथ ही क्षतिपूर्ति भुगतान के लिए मंडी बोर्ड को मेला प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
ज्ञापन सौंपने वाले मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल में महेंद्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, उमेश उप्पल संयोजक, अनिल पुनियानी प्रवक्ता, कल्ली पंडित अनुज सिंह राजेंद्र भदोरिया अरुण कैन हरिकांत समाधिया मुकेश अग्रवाल बब्बनसिंगर सुरेश हरियाणवी ललित अग्रवाल रामू बृजवासी महेंद्र व्वैस संतोष उपाध्याय सतीश अग्रवाल राकेश जैन राजकुमार जैन चंदन सिंह देवेंद्र गुप्ता शामिल थे।