घाटीगांव अंचल में लगातार बढ़ रही कैंसर रोगियों की संख्या, सांसद ने संसद में रखा मामला

ग्वालियर24जुलाई2023।ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत घाटीगांव ब्‍लॉक के ग्राम बरई, पनिहार एवं आस-पास के गांवों में लगातार बढ रही कैंसर रोगियों की जानकारी के संबंध में अपना व्‍यक्‍तव्‍य सदन के पटल पर रखते हुये उल्‍लेख किया है कि ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र की भितरवार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले घाटीगांव ब्‍लॉक के ग्राम बरई, पनिहार एवं आस-पास के गांवों में लगातार कैंसर रोगियों की संख्‍या बढ रही है, जो कि चिन्‍ता का विषय है इसका समय रहते निराकरण अतिआवश्‍यक है।
सांसद शेजवलकर ने आगे अपने व्‍यक्‍तव्‍य में उल्‍लेख किया है कि उनके संज्ञान में आया है कि जलशक्ति मंत्रालय के भू-जल बोर्ड की टीम ने इस क्षेत्र में कैंसर रोगियों की बढती संख्‍या के कारणों को जानने के लिये सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट में पाया गया है कि यहां के पानी में कैंसर कारक तत्‍व है जिनसे कैंसर रोगियों की संख्‍या लगातार बढ रही है। दूषित जल के चलते पर्यावरण के भी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।
सांसद शेजवलकर ने अपने व्‍यक्‍तव्‍य के माध्‍यम से जलशक्ति मंत्री से सर्वे टीम द्वारा प्रस्‍तुत रिपोर्ट पर जलशक्ति मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने एवं जल्‍द से जल्‍द इस समस्‍या के निराकरण हेतु आवश्‍यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *