मजिस्ट्रेट चैंकिंग में मेरी गाडी के चालान की खबर पूरी तरह झूठी व असत्य, मुझे टारगेट किया गया, फेक न्यूज पर कानूनी कार्यवाही का विचार-रिंकू शर्मा, ARTO

ग्वालियर02 जुलाई2023। 26 जुलाई को ग्वालियर में फूलबाग क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने चारपहिया वाहनों के खिलाफ ट्राफिक पुलिस के सहयोग से मजिस्ट्रेट चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाही की गई।

अगले दिन सोशल मीडिया और अखबारों में ये खबर प्रकाशित की गई कि उस गाडी में मुरैना एआरटीओ रिंकू शर्मा मौजूद थी और मजिस्ट्रेट चैकिंग में उन पर पांच हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई है। खबर में इस बात का उल्लेख भी किया गया कि एआरटीओ रिंकू शर्मा सागर के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा की पत्नी है।

इन खबरों के प्रकाशन और प्रसारण से एआरटीओ रिंकू शर्मा काफी व्यथित और नाराज है उनका कहना है कि असत्य, भ्रामक, तथ्यहीन खबर से उनकी और उनके पति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। श्रीमती शर्मा ने इसका स्पष्टीकरण भी दिया है

इनका कहना है

विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान मेरी गाड़ी का चालान बनाए जाने की भ्रामक असत्य खबरें ज़ानबूझकर फैलायी जा रही है जबकि मेरी गाड़ी का चालान मजिस्ट्रेट चेकिंग में नहीं हुआ है अत: उससे मेरा कोई संबंध नहीं है।ऐसी जानकारी मिली है उक्त खबर शायद मुरैना RTO अर्चना परिहार से संबंधित है परंतु मुझे टारगेट बनाया गया है ।
इन खबरों में जिस तरह से बिना जांच पड़ताल के मेरे साथ साथ मेरे पति का नाम भी लिया गया है,उससे मेरा पूरा परिवार बहुत आहत है एवं इस प्रकार की असत्य भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले की गंदी मानसिकता की निंदा करते हुए उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के संबंध में विचार कर रहे है –

श्रीमती रिंकु शर्मा ,ARTO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *