विपक्षी पार्टी 25 लाख दे रही है तुम डेढ लाख दो, तुम्हे जिता दूंगा, ये कहकर 1 लाख की रिश्वत लेने वाला नायब तहसीलदार रंगे हाथों पकडा गया, ग्वालियर लोकायुक्त की बडी कार्यवाही

ग्वालियर12जुलाई2022। ग्वालियर लोकायुक्त संगठन की टीम ने शिवपुरी जिले के खनियांधाना में एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। लोकायुक्त ने एक लाख रूपए की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक आरोपी तहसीलदार पहली 50 हजार की किश्त बतौर रिश्वत ले चुका था आज दूसरी किश्त में एक लाख रूपए लेते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा पकडा गया।

नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी का ये रिश्वतकांड भी बडा दिलचस्प है दरअसल पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में शिवपुरी की खनियांधाना तहसील के ग्राम बरसोला का उमाशंकर लोधी सरपंच चुनाव में 5 मतों से जीता था इतने कम अँतर से जीत में नायब तहसीलदार ने अपने काम की बात ढूंढ ली। नायब तहसीलदार तिवारी ने उमाशंकर को फोन लगाकर बुलाया और कहा कि विपक्षी पार्टी रिकाउंटिंग और परिणाम बदलने के लिए 25 लाख देने के लिए तैयार है। लेकिन तुम जीत गए हो तो 10 लाख की व्यवस्था करवा दो, बाकी सब मैनेज हो जाएगा। बाद में बात 5 लाख, 3 लाख से आकर डेढ लाख पर पक्की हो गई।

इस पूरे मामले की शिकायत फरियादी उमाशंकर लोधी ने लोकायुक्त संगठन ग्वालियर एसपी रामेश्वर यादव से शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी और फरियादी की बातचीत रिकार्ड की गई, आरोपी नायब तहसीलदार को 50 हजार रूपए की पहली किश्त भी दे दी गई, लेकिन दूसरी किश्त के एक लाख लेते ही रंगे हाथों दबोच लिया गया। रिश्वतकांड का घटनाक्रम आरोपी नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी के शासकीय आवास तहसीलदार का क्वार्टर बस स्टैंड के पीछे ही हुआ है।

आपका कहना है

”आरोपी नायब तहसीलदार फरियादी को मतों की रिकाउंटिग में गडबडी का भय दिखाकर रिश्वत वसूल रहा था 50 हजार ले भी चुका था आज एक लाख लेते पकडा गया है मामले की जांच जारी है ” रामेश्वर यादव, एसपी लोकायुक्त, ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *