ग्वालियर06दिसंबर2022। ग्वालियर व्यापार मेले की दुर्गति के लिये कोई शक्तियां काम कर रही है और यह शक्तियां मेले को निजी हाथों में सौंपने के लिये जानबूझकर इसकी दुर्दशा कर रही है। इसी कारण देशभर में प्रसिद्ध रहा यह मेला अब धीरे-धीरे अपना वैभव खोता जा रहा है। ये बात आज ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। व्यापारी संघ ने यह भी आरोप लगाया कि लघु और सूक्ष्म उघोग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की उदासीनता भी काफी हद तक मेले की हालत के लिये जिम्मेदार है और ग्वालियर के जनप्रतिनिधि भी मेले के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं, चाहे वह केन्द्र में हो या प्रदेश में सभी अपनी जिम्मेदारी से मुंह छिपा रहे हैं।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल सहित आटोमोबाइल व्यापारी संघ के हरीकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी ने आज दोपहर आयोजित पत्रकारवाता्र में स्पष्ट कहा कि मेले की दुर्दशा के पीछे आयोजन करने वाले विभाग, उसके अधिकारियों व विभागीय मंत्री की उदासीनता ही प्रमुख रूप से कारण है। जानबूझकर मेला अध्यक्ष न बनाकर मेला बोर्ड बनाया गया है और न ही सूक्ष्म लघु उघोग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा स्वयं ध्यान दे रहे हैं जिससे मेले में अव्यवस्थाओं का आलम हैं और मेला में दुकान लगाने आने वाले व्यापारी भी सुविधाओं के लिये भटक रहे हैं। मेला व्यापारी संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर मेला स्वशासी संस्था है इसके कारण समस्त अधिकार अध्यक्ष में निहित होते हैं आये दिन के क्रियाकलाप करने के लिये अध्यक्ष का होना आवश्यक है। अभी तक बोर्ड का गठन नहीं हुआ है। पूर्व में जब भी बोर्ड नहीं होता था उस दशा में अध्यक्ष का भार संभागीय आयुक्त के पास होता था इस बात का पता नहीं किस लोभवश यह दायित्व संभागीय आयुक्त को नहीं दिया गया। मेले के सभी निर्णय काफी देर से हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री महोदय की कोई रूचि ग्वालियर मेले को लेकर नहीं है। हमारा आग्रह है कि मंत्री महोदय श्री सखलेचा जी श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले अध्यक्ष महोदय ग्वालियर प्रवास मेले तक यहीं रहकर करें संभागीय आयुक्त महोदय को अध्यक्षीय दायित्व सौंप दें यह मेले के हित में होगा।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने रोषपूर्ण स्वर मे कहा कि दो वर्ष की कोरोना त्रासदी झेलने के बाद इस वर्ष २५ दिसंबर से भले ही ग्वालियर मेला औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है लेकिन इस बार मेला जो तमाम परेशानियां व अभाव झेल रहा है, उन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर मेला एक स्वशासी संस्था है, इस नाते यहाँ स्वतंत्र आधार पर त्वरित निर्णय लेने में अधिकारसंपन्न अध्यक्ष होना अत्यावश्यक है। इससे पहले जब मेला प्राधिकरण अध्यक्ष का पद रिक्त होता था, उस वक्त संभागीय अध्यक्ष के पास ही मेला अध्यक्ष का दायित्व होता था। लेकिन इस बार यह परिपाटी तोड़ते हुए मेला अध्यक्ष की पदेन जिम्मेदारी प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा को सौंप दी गई है जो भोपाल में ही रहते और वल्लभ भवन से मेला को संचालित करते हैं। मेला से संबन्धित सभी निर्णय का देरी से लिए जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि मेला अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री महोदय की ग्वालियर मेला में न रुचि है और न ही कोई प्लानिंग है। मेला व्यापारी संघ ने मांग की कि ग्वालियर मेला अवधि तक मंत्री श्री सखलेचा ग्वालियर मेला में ही कैम्प करें और यदि उनके लिए यह संभव नहीं है तो मेला अध्यक्ष का प्रभार पूर्व की तरह ग्वालियर के संभागीय अध्यक्ष को ही सौंप दिया जाए ताकि मेला व्यापारी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे कभी भी और तत्काल संपर्क कर सकें।
इसी प्रकार ग्वालियर मेला आटोमोबाइल सेक्टर में निम्नलिखित व्यवस्थायें करना बहुत जरूरी हैं – सड़क, डिवाइडर, नियम, कायदे, साइज दुकानें के आवंटन हेतु एवं आरटीओ ट्रेड सर्टिफिकेट हेतु जिससे कि ग्वालियर मेले की भव्यता एवं सुंदरता कायम रहेगी। 31 दिसंबर तक जो आवेदन आये हैं उसके बाद भविष्य में आवेदन न लिये जायें। महंगाई एवं बेरोजगारी को देखते हुये झूले वालों या किसी भी दुकानदार के साथ अभद्रता ना की जाये। सफाई की व्यवस्था की जाये जो बाहरी लोग आकर बस गये यहां पर जिनसे मेला सुरक्षित नहीं है जो मेले में चोरी करते हैं उन सबके दस्तावेज चेक करें जायें और वह किस लिये यहां बसे हुये हैं उसकी भी जांच की जाये। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मेले की व्यवस्थायें सुधारी जाये। इसके लिये मेला शुभारंभ के समय केन्द्रीय मंत्रीगण नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, लघु सूक्ष्म उघोग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित सभी प्रमुख अतिथियों को मेला व्यापारी संघ ज्ञापन भी सौंपेगा। इस मौके पर उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, बब्बन सेंगर, सुरेश हिरयानी, अनुज सिंह, रामस्वरूप लल्ला शिवहरे, अरूण केन, राजेन्द्र भदौरिया, सुरेन्द्र जुनेजा, राजकुमार जैन, चंदन बैस, संतोष उपाध्याय, अनिल शर्मा, रमेश शर्मा, राजू कंषाना, कमल सिंह जादौन, ललित अग्रवाल आदि मौजूद थे।