
ग्वालियर01 जून 2023। ग्वालियर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में परामर्श दात्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के संवंध में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई, जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल पाठक ने समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने का आश्वाशन दिया है।
बैठक में कमल किशोर पाठक संयोजक व राकेश सिह जिलाध्यक्ष म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर एवं अनिल उपाध्याय व श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित जिलाध्यक्ष राजकुमार नागर , आलोक मिश्रा ,म प्र कर्मचारी कॉग्रेस संघ ग्वालियर , श्री सुरेन्द्र सिह भदौरिया , प्रातांध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रीवासतव म प्र राज्य कर्मचारी संघ श्री राजकुमार वर्मा जिलाध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ ग्वालियर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।