व्यापारी के साथ लूट करने वाला मास्टरमाइंड निकला पड़ोसी व्यापारी,125 CCTV फुटेज चेक कर पकडा

क्राइम ब्रांच व थाना घाटीगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस ने कपड़ा व्यापारी के साथ सिमरिया तिराहा पर लूट करने वाले मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड को किया गिरफ्तार

🔴 पड़ोसी परिवार का व्यापारी ही निकला लूट का मास्टर माइंड।
🔴 पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट गाड़ी व लूटे गए कुछ कपड़े किये जप्त।
🔴 लूट की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा लगभग 125 सीसीटीवी फुटेज को किया चेक।

ग्वालियर। 14.04.2023 – दिनांक 29.03.2023 की रात्रि में मोटरसाइकिल व कार सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी भीकम बंजारा के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस पर से थाना घाटीगांव में अपराध क्रमांक 40/23 धारा 392, 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर एसडीओपी घाटीगाँव व थाना प्रभारी घाटीगांव से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को स्थानीय स्तर पर मुखबिर व आसपड़ोस के लोगों एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर ग्वालियर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर से समन्वय स्थापित कर सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना घाटीगांव पुलिस की संयुक्त 04 टीमों का गठन कर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

पुलिस टीमों द्वारा घटना से संबंधित सभी साक्ष्यों का एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और लूट की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा लगभग 125 सीसीटीवी फुटेज को किया चेक। विवेचना के दौरान आये तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर एक टीम द्वारा जिला भिण्ड के थाना गोहद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिपरोली में दबिस देकर घटना के मुख्य आरोपी को घटना में प्रयुक्त मय स्विफ्ट गाड़ी के हिरासत में लिया गया और उसके पास से घटना में लूटे गए कपड़े जप्त किये।

पकड़े गये आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो उसके द्वारा घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी गई जिस पर से पुलिस टीम द्वारा अन्य टीमों से जानकारी साझा कर पकड़े गये मुख्य आरोपी की निशादेही पर चिरपुरा थाना बिलौआ में दबिश दी गयी जहां से अन्य आरोपी फरार हो गए।

एसडीओपी घाटीगाँव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा सिमरिया गांव के देशराज चक में दबिश देकर लूट का आपराधिक षड़यंत्र रचने वाले मास्टर माइंड एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। शेष आरोपियों की तलाश हेतु थाना घाटीगाँव पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीमें लगातार दबिश दे रही है।

लूट का इरादा – फरियादी भीकम बंजारा के परिजनों द्वारा लूट की घटना के मुख्य आरोपी के भाई की सगाई तुड़वा देने व साड़ी कपड़ों की विक्री में प्रतिस्पर्द्धा होने से फरियादी की दुकान में ज्यादा विक्री होने को लेकर आपसी रंजिश रखने के कारण लूटने की साजिश रची गयी।

तरीका ए वारदात – फरियादी की दुकान के बगल में ही गांव के एक व्यक्ति की दुकान थी जिसने आरोपियों को फरियादी के संबंध में जानकारी दी थी कि वह आज ग्वालियर कपड़े खरीदने जा रहा है, इसको छोड़ना मत, उसके बाद घटना के मुख्य आरोपी द्वारा फरियादी की रेकी कर अपने साथियों साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

आरोपियों द्वारा फरियादी भीकम बंजारा को सुनसान जंगल वाले रास्ते में पहले मोटरसाइकिल सवार द्वारा कट मारा गया और उसके बाद 02 कार सवार लुटेरों द्वारा कपड़ों से भरा बैग लूटने की घटना को अंजाम दिया गया।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी घाटीगांव शैलेन्द्र सिंह, थाना घाटीगांव टीम- उनि राहुल सेंधव, उनि अनवर शाह, क्राइम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू सिंह, सतेंद्र सिंह, आरक्षक गौरव आर्य, अनिल मौर्य,अरुण पवैया, रामवीर सिंह, थाना घाटीगाँव से प्र.आर. अजय बहादुर सिंह, आर. बदन जाट, दिगंबर जाट, लोकेश शर्मा, नरेंद्र राहुल, अजय, रामगोपाल, चन्द्रशेखर, सायबर टीम के आर.जैनेंद्र सिंह गुर्जर,आकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *