ATM काटने वाली अंतरराज्यीय गैंग का मास्टरमाइंड धौलपुर से किया गिरफ्तार,तिहाड जेल में बनी थी योजना

ग्वालियर में बैंक एटीएम काटकर लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
ग्वालियर पुलिस ने एटीएम काटने वाली शातिर अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड/सूत्रधार को धौलपुर से किया गिरफ्तार

ऽ पकड़े गये मास्टर माइण्ड ने तिहाड़ जेल में मैबाती गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बनाई थी एटीएम काटने की योजना।
ऽ गैंग के सदस्यों ने ग्वालियर शहर व मुरैना में एटीएम काटने की घटना करना स्वीकार किया।
ऽ मास्टर मइण्ड के पास से पुलिस ने 08 लाख रुपये, एक गैस सिलेंडर, गैस कटर किया जप्त।
ऽ पकड़ा गया शातिर मास्टर माइण्ड धौलपुर (राजस्थान) का रहने वाला है।

ग्वालियर। दिनांक 21.01.2023 – विगत दिनों एटीएम काटने वाली गैंग द्वारा ग्वालियर शहर, मुरैना व अन्य स्थानों पर गैस कटर से एटीएम काटकर लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था, उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले के पुलिस अधिकारियों को उक्त एटीएम काटने वाली गैंग की पतारसी करते हुए संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के परिपालन में ग्वालियर पुलिस द्वारा घटना दिनांक से ही एटीएम काटकर रुपये ले जाने वाले बदमाशों की पतारसी हेतु राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में पुलिस की टीमें बनाकर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को जरिए मुखबिर पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर में एटीएम काटकर चोरी करने वाली गैंग का मास्टरमाइंड धौलपुर में देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर एटीएम काटने वाली गैंग को पकड़वाने हेतु ग्वालियर पुलिस की टीमों को भेजने हेतु निर्देश किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्धितीय श्री सियज़ के.एम.,भापुसे के कुशल मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की आधा दर्जन टीमों को एटीएम काटकर रूपये चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की पुख्ता सूचना के आधार पर एटीएम काटने वाली गैंग के मास्टर माइण्ड को धौलपुर से पकड़ लिया गया। पकड़े गये मास्टर माइण्ड से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह पूर्व में चोरी के आरोप में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद हुआ था, जहां उसका संपर्क एटीएम काटने वाली मैबाती गैंग से हुआ तथा जेल से छूटने के बाद एटीएम काटने की तिहाड़ जेल में ही प्लानिंग बनाई गई थी। चुंकि आरोपी धौलपुर का रहने वाला है इसलिए उसे मुरैना व ग्वालियर क्षेत्र की पूरी जानकारी है, साथ ही उसके द्वारा ग्वालियर में पूर्व में थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में ट्रक चोरी करने की वारदात की गई थी। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने दिसम्बर माह में ग्वालियर व मुरैना के एटीएम बूथों की रैकी की थी तथा तिहाड़ जेल से संपर्क में आये मैबाती गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर ग्वालियर व मुरैना में एटीएम काटने की योजना बनाई थी।

मैबाती गैंग के चार सदस्य दिल्ली के रजिस्ट्रेशन की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर धौलपुर आये एवं वहां पकड़े गये आरोपी से मिले। उसके बाद पकड़े गये आरोपी ने मैबाती गैंग के सदस्यों को गैस सिलेण्डर व गैस कटर उपलब्ध कराकर एटीएम काटने की योजना बताई। उसके बाद यह सभी लोग मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचे तथा ग्वालियर शहर में प्रवेश करते ही इन लोगों ने अपनी कार एक सूनसान जगह पर रोककर उसमें ग्वालियर की नम्बर प्लेट लगाई। इसके बाद ग्वालियर शहर में पूर्व से रेकी की गई दो स्थानों पर एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये निकाल लिए। इसके बाद यह लोग मुरैना पहुंचे, मुरैना में इन लोगों ने एक सूनसान एटीएम को काटकर उससे भी पैसे निकाल लिए। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वारदात करने से पहले आने का रूट व वारदात करने के बाद भागने का रूट पूर्व से ही निर्धारित किया गया था, क्योंकि इन लोगों द्वारा वारदात के बाद मुख्य मार्ग से न जाकर अधिक से अधिक ग्रामीण रास्तों का उपयोग किया गया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा चोरी हुए 08 लाख रूपये, एक गैस सिलेण्डर, गैस कटर बरामद कर लिया गया है। ज्ञात हुआ है कि पकड़े गये आरोपी के दो साथी स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस के निरीक्षक रंजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा पकड़े जा चुके हैं, जिनसे क्राईम ब्रांच ग्वालियर की एक टीम दिल्ली में पूछताछ कर रही है। वारदात में शामिल दो अन्य मैबाती गैंग के सदस्यों की तलाश हेतु पुलिस टीमें लगातार उनके छिपने के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

बरामद मशरूका:- 08 लाख रुपये, एक गैस सिलेंडर, गैस कटर।

मुख्य भूमिका:- थाना प्रभारी बेलगढ़ा उप निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, उनि क्राईम ब्रांच अमित शर्मा, महावीर सिंह, नितिन छिल्लर, राजकुमार राजावत।
सराहनीय भूमिका:- उक्त एटीएम गैंग के मास्टर माइण्ड को पकड़ने में प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक श्रीमती नरेश गिल, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक विनायक शुक्ला, उप निरीक्षक पप्पू यादव थाना बहोड़ापुर, उप निरीक्षक हेमन्त पाटिल, नरेन्द्र सिसौदिया थाना मुरार क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राहुल अहिरवार, सउनि राजीव सोलंकी, जितेन्द्र शर्मा, प्र.आर. जितेन्द्र तोमर, रामबाबू सिंह, मनीष चौहान, मुकेश चौहान, विकास बाबू, अनिल गुप्ता, म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आरक्षक सुमित शर्मा, रूपेश शर्मा, राघवेन्द्र भदौरिया, गौरव आर्य, अरुण पवैया, रणवीर शर्मा, रणवीर यादव, जितेन्द्र तुरैले, सोनू परिहार, देवव्रत तोमर, प्रदीप यादव, भानुप्रताप की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *