हत्या व हत्या के प्रयास का कुख्यात 10 हजार का ईनामी बदमाश ग्वालियर पुलिस के शिकंजे में,NSA की कार्यवाही भी हुई

पकड़े गये आरोपी के खिलाफ जिलादण्डाधिकारी ग्वालियर ने की एनएसए की कार्यवाही।

ग्वालियर। दिनांक 01.02.2024। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा बड़ागांव मुरार में एक व्यापारी पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले तथा थाना मुरार के हत्या के मामले में इमरान खान नामक युवक की हत्या करने के मामले में वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना बल की टीमों को लगाने के निर्देश दिये गये। उक्त प्रकरणों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशानुसार डीएसपी क्राईम श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, डीएसपी श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की टीमों को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 01.02.2024 को पुलिस की टीम को तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त हत्या व हत्या का प्रयास के प्रकरणों में वांछित कुख्यात बदमाश एचजी ग्रुप के पास खाली मैदान में देखा गया हैं।

उक्त सूचना से प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये स्थान एचजी ग्रुप के पास भेजा गया। पुलिस टीम को एचजी ग्रुप के पास खाली मैदान में मुखबिर के बताये हुलिया का एक लड़का मुंह बांधे हुए दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया। भाग रहे उक्त संदिग्ध को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये लड़का का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को बड़ागांव मुरार का रहने वाला बताया तथा उक्त अपराधों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा स्वयं को अपने साथियों के साथ उक्त अपराधों में शामिल होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी को थाना मुरार के अप0क्र0 980/23 धारा 147,148,149,294, 506,302 भादिव में विधिवत गिरफ्तार किया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा आरोपी को जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर द्वारा उसके खिलाफ जारी एनएसए की कार्यवाही का नोटिस भी तामील कराकर रीवा जेल भेजा जा रहा है।

दिनांक 01.02.2024 को जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्यवाही की गई है। जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर द्वारा अपने आदेश में निर्देशित किया गया है कि उक्त आरोपी को अधिनियम की धारा 3(2) के अन्तर्गत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय जेल जिला रीवा(म0प्र0) में भेजा जावे।

ज्ञात हो कि दिनांक 15.12.2023 को उक्त आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 6 नंबर चौराहे पर फरियादी आयुष राजावत व उसके दोस्तों पर जान से मारने की नियत से फायर किये, जिसमें उसके एक दोस्त इमरान खान की गोली लगने से मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0 980/23 धारा 147,148,149,294, 506,302 भादिव का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एक अन्य प्रकरण में उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 24.11.2023 को फरियादी महावीर जैन पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से फायर किया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0 935/23 धारा 307,294,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

सराहनीय भूमिका- उक्त इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राहुल अहिरवार, महावीर सिंह गुर्जर, सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक जसवीर गुर्जर, रणवीर शर्मा, सुमित शर्मा, प्रमोद शर्मा, अभिषेक तोमर, देवव्रत तोमर, योगेन्द्र तोमर, अरुण पवैया, अनिल मौर्य थाना मुरार पुलिस टीम- उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, सतीश यादव, आरक्षक योगेन्द्र सिकरवार, नीरज यादव, पंकज तोमर, राजेश परिहार, जयहिंद, संजय गुर्जर, हरिशंकर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *