गोराघाट पुलिस का मानवीय चेहरा, एक व्यक्ति को सिंध नदी में डूबने से बचाया

ग्वालियर/दतिया28अक्टूबर2023। दिनांक 28.10.23 को सुबह करीबन 06.00 बजे मोटरसायकिल चालक द्वारा सूचना दी गयी, कि सिंध पुल के पास किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही है कोई व्यक्ति सिंध नदी के पानी में डूब रहा है उक्त सूचना पर निरीक्षक संजीव नयन शर्मा थाना प्रभारी गोराघाट व प्रधान आरक्षक 489 रामेश्वर शर्मा ,सैनिक 277 नरेश शर्मा पहुंचे मौके व डायल 100 भी पहुंच गई थी।

वहां एक व्यक्ति सिंध नदी के पानी में दिखाई दिया जो विसर्जित मूर्ति की लकड़ी का सहारा लिए था जिसे तत्परता से नदी में से निकाला गया और साथ लेकर थाना आए। आराम से बिठाकर जानकारी की गई तो उसमे अपना नाम आकाश दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तरप्रदेश का होना बताया और बताया कि में ग्वालियर से दतिया पीतांबरा माई के दर्शन करने जा रहा था। सुबह के समय जैसे ही में सिंध नदी के पुल पर पहुंचा तो पीछे से एक ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करते हुए निकला साइड मिरर पर लाइट पड़ने पर में घबरा गया और मैने जल्दबाजी में हैंडल मोड दिया जिससे मेरी गाड़ी डवाईडर से टकरा गई। पहले मैनें पुल की रेलिंग पकड़ ली, कुछ देर बाद रैलिंग छूट गयी और मैं नदी में गिर गया। पुलिस ने मुझे आकर बाहर निकाला और मेरी जान बचाई।
बाद में गोराघाट थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा द्वारा उक्त व्यक्ति के माता पिता को फोन से सूचना देकर बुलाया। परिजन आने पर हालात बताए, तो उक्त व्यक्ति के माता पिता के खुशी के आंसू निकल गए और अपने लड़के आकाश को गले से लगाकर चूमने लगे। सभी परिजनों द्वारा थाना गोराघाट पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजीव नयन शर्मा थाना प्रभारी गोराघाट, प्रधान आरक्षक 489 रामेश्वर शर्मा ,सैनिक 277 नरेश शर्मा , व डायल 100 चालक रामकिंकर की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *