“32 साल की सबसे भारी बारिश, डूबे घर-गली… अब सरकार देगी हर नुकसान की भरपाई”, गुना दौरे पर CM यादव

भोपाल, 4 अगस्त2025।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई चिंता न करें, सरकार हर कदम पर जनता के साथ है। प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाएगी और डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सहायता राशि सीधे प्रभावितों के खातों में पहुंचाई जाएगी।

मुख्यमंत्री सोमवार को गुना जिले के वर्षा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने कैंट क्षेत्र, पटेल नगर और न्यू टेकरी रोड स्थित पवन कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रभावितों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश ने गुना जिले में 32 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालात अभूतपूर्व थे, जिनका प्रशासन ने तत्परता और समन्वय से सामना किया। गुना न्यू सिटी कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला सहित 170 नागरिकों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। जलाशयों में जलस्तर बढ़ने के बाद राहत कार्यों की गति और तेज कर दी गई।

एनडीआरएफ की 70 सदस्यीय टीम द्वारा सघन बचाव कार्य किए गए। प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भोजन पैकेट, आवश्यक सामग्री वितरण और अस्थायी आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहने की अपील की। सिंधिया द्वारा राहत कार्यों की निगरानी पर मुख्यमंत्री ने संतोष जताया और कहा कि जनता को विश्वास दिलाया जाए कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने राखी बांधने आईं बहनों का धन्यवाद करते हुए भावुकता से कहा कि इस आत्मीय स्वागत ने उनके मन को छू लिया।

इस अवसर पर विधायक पन्नालाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड़, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सलूजा, संभागायुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *