
ग्वालियर 05 सितम्बर 2022/ ग्वालियर जिले में रेत माफियाओं से जब्त रेत को नष्ट करने के
बजाय इसका उपयोग जनहित में हो रहा है। इस रेत से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के
आशियाने (घर) आकार ले रहे हैं। खासतौर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत
ग्रामीण अंचल में जिन गरीब परिवारों के लिए पक्के आवास मंजूर हुए हैं, उन्हें अपना मकान
बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह रेत मुहैया कराया गया है।
जिले की जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत विभिन्न गाँवों में निवासरत प्रधानमंत्री
आवास योजना के आधा सैकड़ा परिवारों एवं भितरवार जनपद पंचायत क्षेत्र के लगभग 25
परिवारों को अभी तक पक्का मकान बनाने के लिए जिला प्रशासन रेत उपलब्ध करा चुका है।
बिना पैसों के रेत मिल जाने से ग्रामीणजन काफी खुश हैं। उनका कहना है इससे हमारे घरों की
लागत कम हो गई है। रेत मिलने से जो रकम बची है,उसे हम अपने घर को सजाने- संवारने पर
खर्च करेंगे।
ज्ञात हो जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत रेत के अवैध उत्खनन , परिवहन व
भंडारण पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही अवैध रेत जब्त करने की कार्रवाई भी
की जा रही है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की पहल पर जब्तशुदा रेत आर्थिक रूप से
कमजोर परिवारों को मकान बनाने के लिये दिया गया है।
जिले की जनपत पंचायत डबरा के ग्राम करही के निवासी मोहन,जगदीश,बिट्टो बाई व
दक्खो बाई, ग्राम धई के देवेन्द्र, गम्भीर व लखन, ग्राम खडबई के धनीराम व काशीराम, ग्राम
बडेराबुजुर्ग के रामेश्वर, ग्राम लिधौरा के राकेश, हरीराम व केदार, ग्राम चितावनी के इन्द्र
सिंह, माखन सिंह व अतेन्द्र, ग्राम गिर्जोरा के जितेन्द्र जाटव, ग्राम बाबूपुर के होतम,अतर सिंह
व लक्ष्मण, ग्राम विर्राट के सुरेश,देवी सिंह व देवी सिंह जाटव, ग्राम सेकरा के फूल सिंह, ग्राम
सरनागत के बानजीत,गोपाल व रामकली, ग्राम छपरा के धर्मेंद्र, मुनेश,रामअवतार,ज्ञान सिंह
व भारती, ग्राम गतारी के पंचू, परसराम व रामअवतार, ग्राम वीर मढाना के महेन्द्र सिंह,
महेन्द्र सिंह, रमेश दुबे व आशीष, ग्राम सलैआ के जितेन्द्र, ग्राम शंकरपुर के राजू एवं ग्राम
जौरासी के मनीराम, राम सिंह, रमेश, बालेश्वरी, रामकली व रामश्री को अभी तक जिला
प्रशासन रेत उपलब्ध करा चुका है।
इसी तरह जनपत पंचायत भितरवार के ग्राम बन्हेरी निवासी लक्ष्मण जाटव,
राजू परिहार, मुन्नी बाई व सुंदरलाल कुशवाह, गा्रम बागवई के भूपेन्द्र, बलराम व जगदीश
सिंह, ग्राम विछारी खुर्द के परमाल सिंह, जसवंत सिंह, आशीष व भूरी बाई को प्रशासन द्वारा
घर बनाने के लिये जब्तसुदा रेत बिना पैसे के उपलब्ध कराया है।