
गुंडों ने फावड़ा से पौधों में गुड़ाई कर सुधरने का ऐह्सास करवाया
ग्वालियर 15.10.2023 – ग्वालियर ज़िले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिले के प्रत्येक थाना में गुंडा परेड कराने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त थानों में गुण्डों को बुलाया गया और उनके द्वारा वर्तमान में किये जा रहे क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी ली गई तथा गुण्डा फायल में उनके मोबाइल नम्बर एवं नवीन फोटो को चस्पा किया गया।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना उटीला में एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल व थाना प्रभारी बेहट द्वारा गुंडों को थाना पर बुलाया गया और उनके क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर उनके द्वारा यह व्यक्त किया गया कि हम दोबारा गलती नहीं करेंगे और सुधर गये हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी गुंडों ने स्वेच्छा से सफाई अभियान में हाथ बटाया और फावड़ा उठाकर पौधों में गुड़ाई करना शुरू कर दिया और कान पकड़कर माफ़ी माँगी कि अब हम सुधर गये हैं और कभी कोई गलत काम नही करेंगे इसलिए हमें गुंडा सूची से बाहर कर दो।