
ग्वालियर
शादी कराने वाले मैरिज ब्यूराे की वेबसाइट के झांसे में आकर युवक का न सिर्फ मानसिक उत्पीड़न हुआ बल्कि उससे रुपए भी ठग लिए गए। युवक ने अागरा की बेस्ट साथी डाॅट काॅम पर शादी के लिए पंजीयन कराया था। डाॅट काॅम की अाेर से युवक काे काॅल कर एक युवती से बात कराई गई। जिस युवती से युवक ने बातचीत की, उसने खुद काे काेराेना पाॅजिटिव हाेना बताकर मदद मांगी अाैर अपने खाते में 25 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद युवती ने अपना फाेन बंद कर लिया। उसने जाे पता बताया, वह भी फर्जी निकला। पुलिस ने इस मामले में ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तानसेन नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह ने 25 सितंबर 2020 को अागरा से संचालित हाेने वाली बेस्ट साथी डॉट कॉम (मैरिज ब्यूरो) पर पंजीयन कराया था। डाॅट काम की अाेर से एक युवती अंजलि प्रजापति ने इसके एवज में उससे 8 हजार रुपए जमा कराए थे। इसके बाद लता तोमर नाम की युवती से बात कराई थी। उसने धर्मेंद्र काे लता तोमर का मोबाइल नंबर भी दिया था। लता तोमर का पता रमेश तोमर (भाई) निवासी जिला चिकित्सालय महाकालेश्वर विवेकानंद काॅलोनी मुरैना बताया गया था।
धर्मेंद्र ने लता से बातचीत शुरू कर दी। लता ने परिवार से बात कर जल्द शादी की तिथि तय करने की बात धर्मेंद्र से कही थी। अक्टूबर में लता ने धर्मेंद्र काे बताया कि उसे कोरोना हाे गया है अौर उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है इसलिए उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। इस पर धर्मेंद्र ने रुपए लता के बताए खाते मेंे तीन बार में 10-10 अाैर 5 हजार रुपए ट्रांसफर किए। रुपए अमर बंजारा अाैर जीतू महनंदा मुरैना के गूगल पे खाते में ट्रांसफर किए गए। जब धर्मेंद्र ने पूछा ताे लता ने बताया कि उसके पास खाता नहीं है इसलिए दूसराें के खाते में पैसे डलवाए हैं। इसके बाद लता ने पहले ताे धर्मेंद्र से बात करना बंद किया अाैर फिर फाेन बंद कर लिया।
कुछ दिन बाद धर्मेंद्र ने लता के बताए गए पते पर जानकारी ली ताे पता चला कि वह फर्जी है। वहां लता अाैर उसका भाई रमेश तोमर नहीं रहता है। इसके बाद धर्मेंद्र ने क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की।