ऊर्जा विभाग में पहले चरण के भर्ती आवेदन अब 7 फरवरी तक होंगे

भोपाल22जनवरी2025।ऊर्जा विभाग के अधीन विभिन्न 6 बिजली कंपनियों के खाली पदों की पूर्ति के लिए पहले चरण की प्रक्रिया में एमपी ऑन लाइन के माध्यम से 2573 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी तय थी। भर्ती प्रक्रिया की नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि अब ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी गई हैं।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि पहले चरण में अब तक 2573 पदों के लिए 58 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि दूसरे चरण में 123 पदों के लिए भी ऑन लाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। दूसरे चरण के पदों के लिए आवेदन 21 फरवरी की रात 11.59 तक ऑन लाइन भरे जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *