सरकारी दफ्तरों में अभी भी कोरोना का खौफ? 5-DAY वीक व्यवस्था जून तक जारी, यानि शनिवार का अवकाश 30 जून 2022 तक

सांकेतिक चित्र

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भले ही कोरोना से जुडे सभी प्रतिबंध आधिकारिक रूप से खत्म कर दिए  गए हो और पहले की ही तरह सभी सरकारी आयोजन, निजी कार्यक्रम, मेले, समारोह आयोजित होने लगे है। लेकिन शायद सरकारी कार्यालयों में अभी भी शासन स्तर पर शायद कोरोना का खतरा महसूस किया जा रहा है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में कोरोना के मद्देनजर कई माह पहले शनिवार को लागू किया  गया अवकाश अब भी जारी रहेगा।

दरअसल कोरोना के मद्देनजर शासन ने सभी शासकीय कार्यालयों में 5-Day वीक व्यवस्था लागू की थी जिसमें शासकीय कर्मचारियों के हफ्ते में केवल 5 दिन ही कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज करानी थी लेकिन अब कोरोना का लगभग खात्म हो चुका है और सरकार भी इसे मानकर सभी प्रतिबंध खत्म कर चुकी है लेकिन शासकीय कार्यालयों में शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार सेशुक्रवार) की व्यवस्था 30 जून 2022 तक प्रभावशील रहेगी। सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गये थे। यह आदेश 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील था, जिसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

शासकीय कार्यालयों  में वैसे ही आम लोगों को काम के लिए चक्कर लगाने पडते है ये बात किसी से छिपी नही है तमाम पेंडेंसी भी शासकीय दफ्तरों में चल रही है ऐसे में 5-day वीक व्यवस्था को जून तक बढाना समझ से परे है इस आदेश से निश्चित रूप से आम जनता को ही परेशान होना पडेगा, ये तय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *