
ग्वालियर01जून2022। 31 मई मंगलवार को ग्वालियर के शासकीय कन्या उ.मा. विधालय आँतरी में सेवा निवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम घाटीगांव संजीव खेमरिया व अध्यक्षता मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा ग्वालियर के जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाठक ने की। सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी हरीप्रसाद शर्मा सहा. शिक्षक , हरीओम बाथम सहा. शिक्षक , सुदामा प्रसाद शर्मा सहा. शिक्षक को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल व श्री फल देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में स्कूल के साथी कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।