आँतरी के शासकीय स्कूल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह, SDM और म.प्र.तृतीय वर्ग शा.कर्म.संघ के जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित

ग्वालियर01जून2022। 31 मई मंगलवार को ग्वालियर के शासकीय कन्या उ.मा. विधालय आँतरी में सेवा निवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि  एसडीएम घाटीगांव संजीव खेमरिया व अध्यक्षता मध्य  प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा ग्वालियर के जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाठक ने की। सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी हरीप्रसाद शर्मा सहा. शिक्षक , हरीओम बाथम सहा. शिक्षक , सुदामा प्रसाद शर्मा सहा. शिक्षक को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल व श्री फल देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में स्कूल के साथी कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *