ग्वालियर23सितंबर2023।श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मेला प्राधिकरण के सचिव को केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम ज्ञापन पत्र भेंटकर वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप बीते वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में एडजस्ट किए जाने बावत आग्रह किया है।
ज्ञापन पत्र में मेला व्यापारियों की व्यथा को व्यक्त करते हुए कहा गया है कि वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा जमा किया किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में एडजस्ट किया जाना था, लेकिन श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा मेला प्रशासन को यह वादा याद दिलाने एवं बार-बार पुरजोर आग्रह किए जाने के बावजूद अभी तक कोरोना काल का जमा किराया वर्ष २२-२३ के किराए में समायोजित नहीं किया गया है।
श्रीमन्त सिंधिया से सभी मेला व्यापारियों व दुकानदारों ने विनम्र आग्रह किया कि वर्ष २१-२२ में कोरोना काल में अधबीच स्थगित किए गए ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का किराया मेला प्रबंधन के वादे के अनुरूप वर्ष २२-२३ के मेला के किराए में तत्काल एडजस्ट किया जाए ताकि कोरोना काल के बाद से गंभीर आर्थिक संकट एवं मंदी के दौर से गुजर रहे मेला व्यापारियों व गरीब दुकानदारों को कुछ राहत हासिल हो सके।
मेला की अधोसंरचना मजबूत करने मांगा दस करोड़ का आर्थिक पैकेज
श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने श्रीमन्त सिंधिया से यह भी अनुरोध किया कि ग्वालियर मेला की अधोसंरचना एवं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कम से कम दस करोड़ का आर्थिक पैकेज तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर ग्वालियर व्यापार मेला को आर्थिक मजबूती प्रदान की जाए ताकि श्रीमन्त सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित इस सवासौ साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेला की प्रगति के और अधिक नए रास्ते खुल सकें।
मेला पदाधिकारियों ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला महान सिंधिया परिवार की शानदार गौरवशाली विरासत है। सिंधिया के सघन प्रयासों से ग्वालियर मेला का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। उन्होंने श्रीमन्त सिंधिया से अनुरोध किया कि कोरोना काल के बकाया किराए को विगत वर्ष के दुकानों के किराए में एड्जस्ट किए जाने एवं मेला के लिए दस करोड़ का आर्थिक पैकेज स्वीकृत करने हेतु संबन्धित विभागों एवं अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुग्रह करें।
इन्हें भी भेजीं ज्ञापन पत्र की प्रतियां
ज्ञापन की प्रतियां श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म प्र शासन,श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री, श्री ओम प्रकाश सखलेचा, मंत्री एवं ग्वालियर मेला प्राधिकरण के चेयरमैन, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, श्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री, श्री संभागीय आयुक्त,कलेक्टर ग्वालियर,एवं सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण को भी भेंट की गई हैं।
ज्ञापन देने वालों में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, अरुण कैन, हरिकांत समाधिया, राजेन्द्र भादोरिया, अनुज सिंह, पीतांबर लोकवानी, नवीन माहेश्वरी, मुकेश अग्रवाल,बब्बन सेंगर, सुरेश हिरयानी, महेन्द्र बेस, ललित अग्रवाल, गोविंद गुप्ता,नरेश चंद्र जैन, सतीश अग्रवाल, कमल सिंह जादौन, संतोष उपाध्याय, अनिल राठौर, सुनील शर्मा, आशुतोष महेश्वरीअनिल शर्मा, रमेश शर्मा, राजू राठौड़, संतोष जैन,रामू ब्रजवासी मौजूद थे।